कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली तालाब में गिरी, 26 श्रद्धालुओं के मरने की खबर

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर में बड़ा हादसा हुआ है।यहां भीतरगांव के भदेउना गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार कोरथा गांव निवासी एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे।मुंडन कराने के बाद वापस लौट रहे ट्रैक्टर सवार ट्राली सहित हादसे के बाद पानी भरे खंती में जा गिरे।घटना से भयंकर चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी।इससे पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई है। वहीं अभी भी शवों को बाहर निकाला जा रहा है।घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है।पुलिस ने आसपास से 15 एम्बुलेंस मंगाई गई हैं।डीएम और एडीजी भी भीतरगांव के लिए रवाना हो गए हैं।मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 50 लोग सवार थे। 22 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

25 मृतकों की सूची:-

1 – मिथलेश 50वर्ष , पति रामसजीवन ।2 – केशकली पति देशराज ।3 – किरन &/.पिता शिवनारायण। 4 – पारुल पिता रामाधर । 5 – अंजली&/.रामसजीवन 6 – रामजानकी &/.छिद्दू 7 – लीलावती पति रामदुलारे 8 – गुड़िया पति संजय 9 – तारा देवी पति टिल्लू 10 – अनिता देवी पति बीरेंद्र सिंह 11 – सान्वी पिता कल्लू 12- शिवम पिता कल्लू13 – नेहा पिता सुंदरलाल 14 – मनिसा पिता रामदुलारे 15- ऊसा पति ब्रजलाल 16- गीता सिंह पति शंकर सिंह17 – रोहित पिता रालदुलारे18- रवी पिता शिवराम 19 – जयदेवी पति शिवराम 20 – मायावती पति रामबाबू22 सुनीता पिता प्रहलाद 23 – सिवानी पिता स्व रामखिलावन 24 – फूलमती पति स्व सियाराम 25 – रानी पति रामशंकर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को PM NRF से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *