एएसआई की रिपोर्ट में बड़े खुलासे: मंदिर ढहाकर कब बनी मस्जिद, पुरालेखों में भगवान शिव का नाम

India Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, वाराणसी। प्रेस वार्ता में अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन बोले कि एएसआई रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां 32 ऐसे जगह प्रमाण मिले हैं कि जो बता रहे हैं कि वहां हिंदू मंदिर था। देवनागरी, ग्रंथा, तेलुगु, कन्नड़ के इंस्क्रिप्शन (पुरालेख) मिले हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की सर्वे रिपोर्ट की नकल गुरुवार को पांच लोगों को मिल गई है। मुकदमे से संबंधित पक्षकारों ने गुरुवार को अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था।

In the press conference, fanatic Vishnu Shankar Jain said that such evidence has been found at 32 places which show that there was a Hindu temple there. Records (archives) of Devanagari, Grantha, Vargiya and Kannada are found. Five people have received a copy of the survey report of the Indian Scientific Surveyor (A Assessed) of seven Gyanvapi complex from Srikashi Vishwanath Temple on Thursday. The parties related to the automobile had submitted an application in the court on Thursday.

सर्वे रिपोर्ट की नकल मिलने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें दावा किया है कि एएसआई रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि वहां 32 ऐसे जगह प्रमाण मिले हैं जिससे हिंदू पक्ष का दावा मजबूत होता है।

After receiving the copy of the survey report, Hindu side’s lawyer Vishnu Jain held a press conference in a hotel. In which it has been claimed that in the ASI report it has been said that evidence has been found at 32 such places which strengthens the claim of the Hindu side.

एएसआई की सर्वे रिपोर्ट पढ़ते हुए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि एएसआई रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां 32 ऐसे जगह प्रमाण मिले हैं कि जो बता रहे हैं कि वहां हिंदू मंदिर था। देवनागरी, ग्रंथा, तेलुगु, कन्नड़ के इंस्क्रिप्शन (पुरालेख) मिले हैं। इसके अलावा जनार्दन, रुद्र और विश्वेश्वर के इंस्क्रिप्शन मिले हैं। रिपोर्ट में एक जगह महामुक्ति मंडप लिखा है। एएसआई कह रहा है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है।

While reading the survey report of ASI, advocate Vishnu Shankar Jain said that it has been said in the ASI report that evidence has been found at 32 places which show that there was a Hindu temple there. Inscriptions of Devanagari, Grantha, Telugu and Kannada have been found. Apart from this, inscriptions of Janardan, Rudra and Vishveshwar have been found. At one place in the report, Mahamukti Mandap is written. ASI is saying that this is a very important thing.

एएसआई ने सर्वे के दौरान एक पत्थर पाया जो टूटा हुआ था। जदूनाथ सरकार की फाइंडिंग को सही पाया। जो पिलर थे पहले के मंदिर के उनका इस्तेमाल किया गया है। जो तहखाना S2है, उसमें हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां मिली हैं।

During the survey, ASI found a stone which was broken. Jadunath found the government’s finding correct. The pillars which were from the earlier temple have been used. Statues of Hindu Gods and Goddesses have been found in the basement S2.

विष्णु शंकर जैन ने बताया कि एएसआई रिपोर्ट में कहता है कि पश्चिमी दीवार एक हिंदू मंदिर का हिस्सा है। उसे आसानी से पहचाना जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, 17वीं शताब्दी में मंदिर तोड़ा गया था, फिर उसे मस्जिद बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। एएसआई ने रिपोर्ट में कहा है कि यहां मस्जिद से पहले हिंदू मंदिर का स्ट्रक्चर था। वहीं हिंदू पक्षकारों का कहना है कि अब सील वजूखाना की एएसआई सर्वे की मांग सुप्रीम कोर्ट से करेंगे।

Vishnu Shankar Jain told that the ASI report says that the western wall is part of a Hindu temple. He can be easily identified. According to reports, the temple was demolished in the 17th century and then used to build a mosque. ASI has said in the report that before the mosque there was a structure of a Hindu temple. At the same time, Hindu parties say that now the ASI will demand a survey of Sealed Vajukhana from the Supreme Court.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *