मकर संक्रांति आज: राहु व शनि को शांत करने के लिए क्या करें दान? बता रहे हैं उत्तराखंड के पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री

India International Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण बॉलीवुड युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया नेशनल की तरफ से आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं। इस साल सूर्य मकर राशि में 14 जनवरी की रात में 02: 44 मिनट पर प्रवेश करेंगे. ऐसे में ये त्‍योहार अगले दिन यानी 15 जनवरी सोमवार को सूर्योदय तिथि के अनुसार मनाया जाएगा. मकर संक्रान्ति के साथ ही सूर्य उत्‍तरायण हो जाते हैं और सभी शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे…

मकर संक्रान्ति पुण्‍य कालमकर संक्रान्ति (Makar Sankranti) के दिन पवित्र नदियों में स्‍नान, जाप, तप और दान का विशेष महत्‍व माना गया है. मान्‍यता है कि इस दिन इन कामों को करने से कई गुना पुण्‍य प्राप्‍त होता है. मकर संक्रान्ति के दिन वैसे तो आप किसी भी समय पर दान, जप और तप वगैरह कर सकते हैं क्‍योंकि ये पूरा दिन ही शुभ होता है. *लेकिन अगर महापुण्‍यकाल की बात करें तो 15 जनवरी सुबह 7 बजे से सुबह 8 बजकर 46 तक रहेगा*.

मकर संक्रांति पर ध्यान देने योग्य कुछ बातें...

15 जनवरी, 2024 अर्थात मकर संक्रांति के दिन जब आप स्नान करें तो पानी में काले तीन जरूर शामिल करें जिससे आपको सभी प्रकार के शारीरिक रोगों से मुक्ति प्राप्त होगी,इस मकर संक्रांति के दिन अपने बंद किस्मत के द्वार तो स्नान के बाद काले तिल मिले जल से सूर्य देवता को अर्ध्य देना है,अपनी क्षमता के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल-चावल के मसाले और तिल आदि का दान करें जिससे आपको सभी पापों से मुक्ति मिलेगी और आपका सुख-समृद्धि से लाभ होगा,आपके मृत देवता – पित्रो की आत्मा को शांति प्राप्त हो इसके लिए आपको स्नान के बाद देवता – पित्रो को जल देते हुए आवेशित काले तिल आदि शामिल हैं।

मकर संक्रांति पर राहु व शनि को शांत करने के लिए क्या करें दान?

तिल का दान अवश्य करें – मकर संक्रांति के दिन तिल का दान करने से शनि देव विशेष रूप से प्रसन्न होते हैं, दाल-चावल के स्वाद का दान करें: सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं तो दाल-चावल के स्वाद का दान करें और स्वयं भी पूरे परिवार के साथ इसक का सेवन करें,गुड़ का दान करें – मकर संक्रांति के दिन गुड़ का दान करने से न सिर्फ आपको वैभव की प्राप्ति होगी बल्कि आप पर सूर्य देवता की कृपा बनी रहेगी।

5 प्रकार का अनाज दान करें

– यह एक अचूक सत्य है कि, यदि आप मकर संक्रांति के दिन 5 प्रकार का अनाज दान करते हैं तो आपकी हर मनोकामना पूर्ण है,तिल से बनी रेवड़ी का दान करें – मकर संक्रांति के दिन तिल से बनी रेवड़ी का दान करने से आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी,

कम्बल का दान करें

– यदि आप पर राहु वान शनिदेव की दशा ठीक नहीं है तो आप मकर संक्रांति के दिन कम्बल का दान करके राहु वान शनिदेव को शांत किया जा सकता है।

भागवत प्रवक्ता पंडित संदीप आत्रेय शास्त्री हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *