सीके बिरला हॉस्पिटल ने इस अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया वॉकाथॉन

India

दिल्ली: सीके बिरला हॉस्पिटल® ने पंजाबी बाग स्थित अपने परिसर में 5 किलोमीटर की वॉकाथॉन  के साथ अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनाया। वॉकाथॉन का आयोजन चार श्रेणियों – 1, 2, 3 और 5 किलोमीटर- में किया गया था जिसमें हॉस्पिटल से वरिष्ठ प्रबन्धन के सदस्यों, डॉक्टरों एवं आम लोगों सहित 500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मैराथॉन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किय गया।

सार्वजनिक स्वास्थ्यकर्मियों एवं प्रकाशित रिपोर्ट्स के मुताबिक महामारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति पहले से भी खराब हो गई है, फिर चाहे पोषण हो, तनाव या उनका प्रजनन स्वास्थ्य, हर दृष्टिकोण से महिलाओं के स्वास्थ्य में गिरावट आई है। महिलाओं के स्वास्थ्य, खासतौर पर प्रजनन स्वास्थ्य की बात करें तो हमारे समाज में इस विषय पर खुल कर बात नहीं की जाती। लॉकडाउन के दौरान लगे प्रतिबंधों के चलते महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता और भी सीमित हो गई है।

इस अवसर पर अक्षत सेठ, सीईओ, सीके बिरला हेल्थकयर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, ‘‘सीके बिरला  हॉस्पिटल® द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन हमें याद दिलाता है कि हममें से हर व्यक्ति को इस देश की महिलाओं के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। हाल ही में हुए राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-20) के अनुसार देश भर की महिलाओं में एनीमिया, स्ट्रोक और दिल की बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं। इसका एक मुख्य कारण यह है कि महिलाएं अक्सर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं देतीं और ज़िम्मेदारियों को निभाने में व्यस्त रहती हैं। इसीलिए हमने लोगों को इस मैराथॉन में हिस्सा लेने तथा हेल्थकेयर सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को समर्थन देने के लिए प्रेरित किया है।’’ 

नई सुविधा के लॉन्च पर बात करते हुए विपुल जैन, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, सीके बिरला हॉस्पिटल® ने कहा, ‘‘जहां एक ओर बुरे स्वास्थ्य एवं कमज़ोर सामाजिक-आर्थिक स्थिति का प्रभाव लाखों महिलाओं और लड़कियों पर पड़ता है, वहीं दूसरी ओर किफ़ायती स्वास्थ्यसेवाओं का सुलभ न होना भी एक बड़ी चुनौती है। सीके बिरला  हॉस्पिटल® में हम अपनी महिला मरीज़ों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे आउटपेशेन्ट रूम, अडवान्स्ड लेबर एवं रिकवरी रूम, कीमोथेरेपी, डेकेयर लाउंज, आधुनिक डायग्नॉस्टिक्स, फिज़ियोथेरेपी एवं अन्य सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। हम महिलाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *