22 जनवरी को देश में पहली बार दीपावली मनेगी, घर-घर जलेंगे दीप

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। पूरे देश में रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत देश में पहली बार 22 जनवरी को दीपावली मनेगी। रंगोली से घर के दरवाजे सजेंगे और दिन में एक साथ मंदिरों में बैठकर करोड़ों लोग रामजन्मभूमि का प्राण प्रतिष्ठ समारोह देखेंगे। इसके लिए श्रीराम तीर्थ क्षेत्र का कार्यकर्ताओं ने देश भर में प्रत्येक बस्ती और उपबस्तिओं तक घर-घर जाकर लोगों को जोडऩा शुरू कर दिया गया है। महानगर में भी इसी योजना के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

22 जनवरी की रात में दीपावली मनेगी

भारी उत्साह के बीच कार्यकर्ताओं ने बताया कि 22 जनवरी को मेरा गांव मेरा शहर रामजन्मभूमि उत्सव को मनाएगा। बंदनवार लगाए जाएंगे। स्वागतद्वार से सजाया जाएगा। मोहल्लों, गांव-शहर में हवन पूजन, भजन, सुंदरकांड, कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में सभी लोग मंदिर में जाकर टीवी पर एक साथ रामजन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह को एक साथ देखेंगे। रात में हर घर में राम और हर घर दीपावली का आयोजन किया जाएगा। पटाखे जलाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी जाएगी। ताकि सबके राम और सबमें राम का नारा सार्थक हो सके।

एक से 15 जनवरी तक गृह संपर्क अभियान चलेगा

रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है। ताकि आयोजन को वृहत रूप से किया जा सके। इस दौरान प्रत्येक हिंदू परिवार को पीले चावल, भगवान राम का चित्र और पत्रक देकर कार्यक्रम में सहभागिता के लिए आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि अनेकों वर्षों से भगवान राम के मन्दिर के लिए आंदोलन किया जा रहा था। अब इस पीढ़ी के लोगों को अवसर मिला है कि वे भगवान राम की जन्मभूमि की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख सकें।

चूंकि हर देशवासी चाहता है कि उसे अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिले। परन्तु सभी के वहां एक साथ जाने से व्यवस्था नहीं बन पाएगी। इसलिए अपने घर और मोहल्ले में रहकर उत्सव का सहभागी बनने और टीवी पर मंदिरों में एक साथ समाज के लोगों के साथ बैठकर कार्यक्रम को देखने का आग्रह किया गया है।

दीपक जलाने, पटाखे फोड़कर खुशी मनाने का आग्रह

शाम में दीपक जलाने, पटाखे फोड़कर खुशी मनाने का आग्रह किया जा रहा है। आज महानगर के मुख्य मार्गों पर सामूहिक रूप से अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लोगों का अति उत्साह के साथ समर्थन मिल रहा है, यात्रा का सैंकड़ों स्थानों पर पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जा रहा है, पूरा वातावरण राममय हो गया है और हर हिन्दू परिवार से यह आवाज आ रही है कि हमारे पूर्वजों एवं वर्तमान पीढ़ी की संघर्ष और बलिदानों का परिणाम आज हमारे सामने आया है, देश पर से एक बड़ा सांस्कृतिक कलंक मिट गया है।

इस अवसर पर राम जन्म भूमि न्यास के कार्यकर्ता अजय गोयल, वतन कुमार, पवन कुमार जैन, रोहित कुमार, मनुदेवराज, अर्पित मिश्रा, मीनू महरोत्रा, नीनू गुप्ता, अनुराधा, बबीता रस्तोगी, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, निर्मल मेहता भूदेव सिंह संजय भटनागर, जितेन्द्र वाल्मीकि, नवदीप वाल्मीकि, नेहा अग्रवाल, जितेन्द्र वाल्मीकि के साथ-साथ अनेक संगठनों सराफा कमेटी, वर्तन बाजार एसोशियेशन, कपड़ा व्यापार एसोशियेशन, उद्योग व्यापार मण्डल, अग्रवाल सभा, खत्री सभा, ब्राह्मण सभा आदि अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *