संगानेर से पहली बार बने विधायक भजन लाल और मिल गया राजस्थान के मुख्यमंत्री का ताज

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है. राजस्थान में चुनावी नतीजों के बाद नौ दिन बाद सीएम का नाम फाइनल हुआ है.

भजनलाल शर्मा संगानेर विधायक से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर अब राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे.भजन लाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. बाहरी होने के आरोप के बावजूद सांगानेर से बड़े अंतर से जीत दर्ज की. शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया. भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है.

दो बने डिप्टी CM: विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेम चंद बैरवा डिप्टी सीएम होंगे, जबकि अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी विधानसभा स्पीकर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *