श्रीकल्कि नगरी के 68 तीर्थ और 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा 17 नवंबर से

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल। श्री कल्कि नगरी के 68 तीर्थ 19 कूप की 24 कोसीय परिक्रमा का महात्मय की पदयात्रा का शुभारंभ 16 नवंबर सायं विधिवत हवन पूजन कर 17 नवंबर को प्रातः 5 बजे से श्री वंश गोपाल कल्कि धाम बेनीपुर चक्र से प्रारंभ होगी जो अपने परिक्रमा मार्ग पर होते हुए श्री वंश गोपाल कलकी धाम बेनीपुर चक्र पर जाकर संपन्न होगी।

इसके लिए भाजपा नेता राजेश सिंघल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने श्रद्धालुओं भक्तों को जागरूक करने के लिए टीम के साथ अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

इस पावन सानिध्य परम श्रद्धेय स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज रुड़की उत्तराखंड परम पूज्य महंत श्रीकर्णपुरी जी महाराज अतौरा जनपद संभल परम पूज्य श्री कृष्णानंदपुरी जी महाराज लघु पूरा संभल परम पूज्य श्री ऋषिराजगिरी जी महाराज कैला देवी धाम संभल तथा प्रशासनिक अधिकारी भी आमंत्रित रहेंगे तथा सहयोगी सेवा समिति द्वारा परिक्रमा मार्ग में जलपान कराया जाएगा तथा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।

परिक्रमा पदयात्रा का आयोजन श्री स्वामी भगत प्रिय महंत कलकी धाम वंश गोपाल श्री बाल योगी दीनानाथ महंत जी छेमनाथ तीर्थ श्री रामचंद्र महाराज जी महंत श्री चंदेश्वर तीर्थ के द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *