भाजपा की नफरती राजनीति और उसकी कुनीतियों से जनता को मुक्ति दिलाने को प्रतिबद्ध हैं: सपा सांसद

India Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। 01 जुलाई को महानगर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी के नेतृत्व में जन्नत शादी हॉल प्रिंस रोड मुरादाबाद में किसानो, नौजवानों, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों की आवाज़, उत्तर प्रदेश को आगे की और अग्रसित करने वाले विकास पुरुष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव का 50 वां जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में केक काटकर मनाया गया।

इस मौक़े पर समाजवादी पार्टी के सभी वक्ताओं ने अखिलेश यादव की लम्बी आयु व अच्छे स्वास्थ्य की दुआ व प्रार्थना की गई तथा समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा ये संकल्प लिया गया कि समाजवादी कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मजबूत कर पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सांसद जिताने का संकल्प लिया।

इस मौके पर सांसद डॉ. एसटी. हसन ने कहा कि आज हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मना रहे हैं। हम लोकसभा के चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी विजय प्राप्त करके भाजपा की नफरती राजनीति और उसकी कुनीतियों से जनता को मुक्ति दिलाने को प्रतिबद्ध है।


पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा है। महात्मा गांधी, डॉ राम मनोहर लोहिया और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए हम लोकतंत्र धर्मनिरपेक्षता सामाजिक न्याय और समाजवाद के प्रति अपने को संकल्पित करते हैं और अखिलेश यादव के जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाते हुए हम संविधान और लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेते हैं।


इस मौके पर हाजी सैयद रहीसुद्दीन नईमी, शुऐब हसन खान पाशा, हाजी मुन्नू कुरेशी लाखन सिंह सैनी, सलीम वारसी, केदार सिंह पार्षद, गजेंद्र यादव, जुबेर असद लालू परवेज, नसीम पाशा, साजिद वारसी, शाहिद हुसैन गामा कमरुज्जमा सैफी, आशुतोष, रूमान उर्फ मान, तल्हा खान साकिर हुसैन पूर्व पार्षद अरबाज खान, नाजिर अंसारी, धर्मेंद्र यादव, विवेक गंगवार, नवदीप सिंह, तालिब अंसारी, हाजी सरताज आलम अंसारी, अमित शर्मा, जिगरी मलिक, अफसर मलिक, डॉ इमरान नवाज अंसारी, मनोज यादव, अमीर अंसारी, कमाल भारती, लुकमान खान, जहूर मलिक, दाऊद अंसारी, आरिफ अब्बासी, मनोज यादव, कार्यकर्ता साजिद नबी खान, जहीर मलिक, पूर्व पार्षद मोहम्मद वसीम, बाबू वाल्मीकि, रईस सलमानी, मुन्ना अजीज, अनस सैफी, मोहम्मद अकरम, शाहरुख सैफी, मोहम्मद रेहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *