MSME: पंजीकरण के लिए कल से 15 जून तक चलेगा विशेष अभियान

India Uttar Pradesh टेक-नेट

लव इंडिया, अलीगढ़। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद की समस्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों का जिसमें उत्पादन, सर्विस, ट्रेडिंग (हार्डवेयर, बैल्डिंग कार्य, ऑटोमोबाइल्स, रिटेल ट्रेड, कोरियर सर्विस, कम्प्यूटर, प्रोग्रामिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग) सम्मिलित हैं, का भारत सरकार के Udyam Registration Portal की बेबसाइट udyamregistration.gov.in पर पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 1 जून से 15 जून तक चलने वाले विशेष अभियान का शुभारम्भ 1 जून को प्रातः11 बजे से किया जाएगा।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण होने के उपरान्त इकाई या व्यवसाय को विभिन्न प्रकार के लाभ होंगे। सूक्ष्म उद्यमियों को दुर्घटना बीमा का निःशुल्क लाभ, विभिन्न टेण्डरों में ईएमडी, अनुभव, टर्नओवर से छूट। बैंकों द्वारा विभिन्न ऋण योजनाओं में एमएसएमई को वरीयता। उद्यमियों द्वारा सप्लाई के भुगतान लंबित रहने पर फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित भुगतान कराना। उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है।

भारत सरकार की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी उद्यमी, व्यापारी प्रदेश सरकार के उद्यम पंजीकरण के विशेष अभियान 01 जून से 15 जून, 2023 में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक, व्यापारिक, सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल पर उद्योग को पहचान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *