भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह बोले- बुर्का और हिजाब प्रकरण के पीछे कांग्रेस और पीएफआई का हाथ

India

लव इंडिया,मुरादाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद, कर्नाटक एवं राजस्थान प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में भाजपा को 300 पार सीटों पर विजय होने का लक्ष्य बताया।

उन्होंने बताया कि पहले चरण का चुनाव कल यानी 10 फरवरी को होने जा रहा है। उन्होंने कहा मैं आज सेपहले मथुरा, आगरा ,फतेहपुर सीकरी जिले की कई विधानसभाओं में घुमा जो मैंने वहां स्थिति देखी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा लहर है और मुझे लग रहा है कि 2017 से भी ज्यादा सीटें भारतीय जनता पार्टी 2022 में लेने जा रही है। इसका मुख्य कारण है कि 2017 से पहले जो हमने वादे किए थे जैसे किसान का कर्जा माफ करेंगे, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे, महिलाओं को छेड़ने के खिलाफकार्यवाही करेंगे और भूमाफिया पर नकेल कसेंगे और यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि जिस प्रदेश में दंगे होते थे 2017 से पहले, वह दंगा मुक्त प्रदेश बन बनने जा रहा है। योगी के नेतृत्व में सब संभव है 2017 पहले से जब प्रदेश में दंगे होते थे तो बाहर से निवेश करने वाले भी इस प्रदेश में निवेश करने से डरते थे। मुरादाबाद से लेकर प्रदेश के हर जिले में उत्तर प्रदेश की छवि खराब होती थी यही कारण है कि आज मुरादाबाद में पीतल का कारोबार, यहां का एक्सपोर्ट बढ़ रहा है यहां कानून का राज है और अपराधी और भूमाफिया डर से कांपते हुए हैं उनकी हिम्मत नहीं है कि किसी के साथ छेड़खानी कर सके या किसी की जमीन पर कब्जा कर सके, यह हमारी सरकार की यानी योगी सरकार की उपलब्धि रही है उसके साथ साथ कहा गया था कि हम गरीबों की हर मदद करेंगे और गरीबों के लिए जिस प्रकार से मोदी और योगी सरकार ने अनाज दिया गरीबों को अनाज के साथ-साथ तेल ,नमक ,चना भी सब कुछ दे रहे हैं।

कहा कि आज हर गरीब मोदी योगी के साथ खड़ा हुआ है मुरादाबाद की स्मार्ट सिटी की घोषणा की, दिल्ली से मुरादाबाद आने में पहले कितना वक्त लगता था लेकिन अब 2 घंटे बमुश्किल आने में लगते हैं और आने वाले समय में और कम भी समय लगेगा क्योंकि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश में विकास हो रहा है उसकी प्रशंसा भारत के कोने कोने में हो रही है कल भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण घोषणा पत्र जारी हुआ है उसमें जो वादे किए गए हैं किसानों के लिए सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में दी जाएगी एक भी पैसा किसानों से नहीं लिया जाएगा, 2 करोड़ से अधिक लैपटॉप एवं टैब व लड़कियों के लिए स्कूटी दी जाएगी, पेंशन की धनराशि ₹1000 से बढ़ाकर डेढ़ हजार कर दी जाएगी और अलग-अलग भाषाओं को प्रमोट किया जाएगा सूरदास एवं तुलसीदास एकेडमी ओं को बनाया जाएगा तथा अन्य घोषणाएं भी की गई हैं।

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जो संकल्प हमने इस बार किया है योगी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार मे वह संकल्प पत्र की घोषणाएं पूरी की जाएंगी जिससे उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश बनेगा कर्नाटक के प्रभारी के रूप में कर्नाटक में जो हिजाब बुर्का को लेकर चल रहा है। उसको लेकर राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने बताया हिसाब एवं बुर्का पहनकर स्कूल में जाना तथा स्कूल की ड्रेस कोड नहीं मानना। इसके पीछे कांग्रेस और पीएफआई का हाथ है। वही पीएफआई जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय 23 हिंदुओं की हत्या हुई कर्नाटक मे अगर इस पूरे घटनाक्रम को जोड़ कर देखेंगे तो सन 2015 में उस स्कूल में 10वीं एवं 12वीं के लिए ड्रेस कोड था सभी छात्र छात्राएं अपने स्कूल की ड्रेस कोट पहनकर प्रतिदिन आते थे। स्कूल एक विद्या का मंदिर होता है वहां किसी धर्म विशेष की एक्टिविटी को बढ़ावा नहीं दिया जाता है जो स्कूल उडुपी के पास कुंडापुरा में है वहां पर अभी लोकल चुनाव हुए हैं और स्थानीय निकाय में 2 सीटें रेडिकल संस्था ने जीती है, रेडिकल संस्था जो यह कहती है कि देश में शरिया कानून लागू करो वह अलगाव बादी संस्था ,2 सीटें जीत गई ,जीतने के बाद उसके इशारे पर जब स्कूल खुले एक लड़की को बुर्का पहना कर स्कूल में भेजा उस स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा जो विद्यालय का ड्रेस कोड है उसी को पहन कर आप स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आइए। अगले दिन उस अलगाववादी संस्था के इशारे पर 5 लड़कियां हिजाब बुर्का पहनकर स्कूल आई, उस स्कूल में 1000 लड़कियां पढ़ती हैं जिसमे 900 हिंदू लड़कियां हैं। 100 मुस्लिम लड़कियां हैं हिंदू लड़कियों ने ऑब्जेक्शन किया, फिर अगले दिन 5 लड़कियों से 10 लड़कियां हो गई और उन्होंने मीडिया को बुलाकर हिजाब और बुर्का पहनकर मीडिया को इंटरव्यू दिया।

उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य है कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सरकार है उसके खिलाफ स्कूल में इस्लामिक कट्टरपंथा को लागू किया जाए। इसी को देख कर कर्नाटक सरकार ने उस पर प्रतिबंध लगाया। इसी मुद्दे को कांग्रेस पार्टी ने उठाया जो कांग्रेसी पार्टी की मानसिकता है वही मानसिकता समाजवादी पार्टी के लोगों की है इन दोनों पार्टियों ने अपनी तुष्टिकरण की राजनीति से स्कूल विद्यालय को भी दूर नहीं रखा इस विषय को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन इन पार्टियों की धारणा है कि इस बार छात्राओं को बुर्का हिजाब पहना कर स्कूलों में भेजना शुरू करो और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश हो ,अन्य प्रदेशों हो ,इस प्रकार से बुर्का और हिजाब पहनकर स्कूल में जाएंगे जिससे स्कूल का वातावरण दूषित होगा। भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि इनके जो भी मंसूबे हैं वह इन मंसूबों में कभी भी कामयाबी नहीं पाएंगे अपने लक्ष्य को कभी भी प्राप्त नहीं कर पाएंगे उत्तर प्रदेश में तो हिम्मत ही नहीं है कि स्कूल का ड्रेस कोड नहीं माने ,क्योंकि यहां योगी की सरकार है और जो योगी बोलते हैं वह कर के दिखाते भी हैं।

प्रेस वार्ता में दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल, जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अन्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने कुंदरकी विधानसभा के मूंढापांडे ब्लॉक में एक सभा को संबोधित किया कुंदरकी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कमल प्रजापति को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवासी अशोक गोयल ,जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, ठाकुर रामवीर सिंह ,अनूप जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को मुरादाबाद में थे देखिए उन्होंने इस दौरान क्या-क्या कहा… उमेश लव की इस रिपोर्ट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *