डॉ. अंबेडकर ने वंचित समाज को दिलाया सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार: पूर्व मंत्री अकीलुरर्हमान खां

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया संभल। बहजोई संभल रोड स्थित पक्के बाग पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंती के इस शुभ अवसर पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव अकीलुरर्हमान खां ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया।

बाबा साहब को याद करते हुए पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव अकील उर रहमान ने कहा देश के संविधान निर्माता बाबा साहब ने बे जुवानो को जुबान और वंचितों को अधिकार दिलाना बाबा साहब का ही काम है।

बाबा साहब को सविधान समाज सुधारक एवं देश की महान विभूति बताते हुए कहा देश में लोकतंत्र को लाना और समाज में गैर बराबरी दूर करना और आर्थिक तरक्की भी लाना डॉ भीमराव अंबेडकर जी की देन है इसलिए उनके बताए रास्ते पर चलकर देश के सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल केसर अब्बास रफीक खान भारत किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव तथा नाजिर खान मौजन खान नवी जान चौधरी बाबू मोहम्मद उमर सफीक मलिक फिरोज हैदर वसीम किदवई विकास अहमद एडवोकेट जरीब किदवई जिला पंचायत मेंबर शमशाद खान हाजी सदाकत राशिद खान वीर सिंह जाटव महेश कुमार जाटव जबर सिंह जाटव झम्मन लाल जाटव डॉ सुरेश जाटव आरिफ मलिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *