अहिंसा परमो धर्मः की पवित्र भावना के साथ विश्व में प्रेम, सद्भाव जैन धर्म के सिद्धांत

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। माला निकेतन में णमोकार मंत्र जाप का आयोजन हुआ। णमोकार मंत्र है न्यारा, इसने लाखों को तारा। इस महा मंत्र का जाप करो, भव जल से मिले किनारा। णमो अरिहंताणं,णमो सिद्धाणं,णमो आयरियाणं,णमो उवज्झायाणं,णमो लोए सव्व साहूणं। परमपूज्य जिन धर्म प्रभाविका आर्यिका रत्न नंगमति माता जी की प्रेरणा महानगर में चल रहे महान, विलक्षण, अनादि निधन णमोकार मंत्र के जाप करवाने का सुअवसर महिला जैन समाज द्वारा अलका-पवन जैन, माला निकेतन, बुद्धि विहार परिवार को प्रदान किया गया।

Mahila Jain Samaj provided Alka-Pawan Jain, Mala Niketan, Buddhi Vihar family with the opportunity to recite the great, unique, eternal Nidhan Namokar Mantra, which is going on in the metropolis inspired by the most respected Jin Dharma Prabhavika Aryika Ratna Nangmati Mata Ji.

णमोकार महामंत्र को जैन धर्म का परम पवित्र और अनादि मूल मंत्र माना जाता है। इसमें किसी व्यक्ति का नहीं, किंतु संपूर्ण रूप से विकसित और विकाससमान विशुद्ध आत्मस्वरूप का दर्शन, स्मरण, चिंतन, ध्यान एवं अनुभव किया जाता है। इसलिए यह अनादि और अक्षयस्वरूपी मंत्र है।अहिंसा परमो धर्मः की पवित्र भावना के साथ विश्व में प्रेम, सद्भाव, जैन धर्म के सिद्धांतों जीव रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण, सर्वकल्याण एवं विश्व शांति की कामना के साथ क्रमशः जैन समाज के सदस्य परिवारों में नियमित किया जा रहा है।

इस दौरान धर्मावलंबी श्रद्धा पूर्वक लक्ष्य-ललित के संगीत की धुन पर भगवान भक्ति में रंगे हुए थे। सकल दिगंबर जैन समाज धर्मावलंबियों ने विनय पूर्वक किए गए णमोकार मंत्र जाप उपरांत भक्ति के रंग से सराबोर वातावरण के बीच धार्मिक तंबोला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं में मनोरंजन के साथ-साथ धर्म के प्रति जानकारियां बढ़ाना था।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जैन समाज के गौरव कुलाधिपति टीएमयू सुरेश जैन, प्रथम महिला वीना जैन, महिला जैन समाज की अध्यक्षा नीलम जैन, मंत्री शिखा जैन, अध्यक्ष जैन समाज अनिल कुमार जैन, मंत्री अरविंद कुमार जैन, जैन मंदिर रामगंगा विहार के अध्यक्ष संदीप कुमार जैन, मंत्री नीरज कुमार जैन, मझोला जैन मंदिर के राकेश जैन, लाजपत नगर जैन मंदिर के अभिनंदन कुमार जैन,सर्वोदय जैन, अशोक जैन बंटी, दीपक जैन गुरहट्टी, राहुल जैन, अनुज जैन, मोहित जैन, अजय जैन, नमन जैन, अमन जैन, ममता जैन, विधि जैन, अलका जैन, रानी जैन, सुषमा जैन, ऋतु जैन, सारिका जैन, प्रिया जैन, राशि जैन आदि महानगर के अनेक जैन धर्म के अनुयाई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *