हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में पद संचलन किया

India Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, सम्भल। आज असमोली के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वम सेवक संघ (RSS) के द्वारा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में पद संचलन का कार्य किया। जिला प्रचारक जिला प्रचारक आशुतोष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवकों को संघ के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा हिंदू नव वर्ष के हिंदू नव वर्ष की मान्यता को वर्णन किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विजेता सिंह ने की तथा संचालन गौरव कुमार ने किया। स्वयंसेवकों का पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर असमोली से प्रारंभ होकर थाना असमोली के गेट , शिव मंदिर, धर्मशाला ,मिल चौराहे से होता हुआ बड़ी धूमधाम के साथ सरस्वती शिशु मंदिर में जलपान के बाद समापन हुआ।

इस अवसर पर सुभाष चंद शर्मा, ,विजेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, ,रूपक त्यागी, सौरभ कुमार, , हितेश कुमार, ,संजीव कुमार ,आकाश शर्मा , महावीर सिंह, तथा शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Today, at the Saraswati Shishu Mandir in Asmoli, Rashtriya Swam Sevak Sangh (RSS) did the post circulation work on the occasion of Hindu New Year. District campaigner Ashutosh told the volunteers of Rashtriya Swayamsevak in detail about the Sangh and about the Hindu New Year. Describe the belief of Hindu New Year. Today’s program was presided over by Vijeta Singh and coordinated by Gaurav Kumar. The path movement of volunteers started from Saraswati Shishu Mandir Asmoli, passing through Thana Asmoli Gate, Shiv Mandir, Dharamshala, Mill Square and ended with great fanfare after refreshments at Saraswati Shishu Mandir. Concluded. On this occasion, Subhash Chand Sharma, Vijendra Singh, Harvinder Singh, Roopak Tyagi, Saurabh Kumar, Hitesh Kumar, Sanjeev Kumar, Akash Sharma, Mahavir Singh, and police administration were present for peace system.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *