महान युग प्रवर्तक थे महर्षि दयानंद: विष्णु कुमार

India Uttar Pradesh Uttarakhand तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद की जयंती पर्व के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर हिंदू जागृति मंच ने उन्हें युग प्रवर्तक एवं महान समाज सुधारक बताकर उनके द्वारा बनाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

मुरादाबाद रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी में अनंत कुमार अग्रवाल के निवास पर आयोजित महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर हिंदू जागृति मंच ने विचार गोष्ठी आयोजित की। सर्वप्रथम अनंत अग्रवाल, विष्णु कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता, अतुल कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा तथा प्रेमपाल सिंह ने दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया।

अपने संबोधन में हिंदू जागृति मंच के सांस्कृतिक मंत्री विष्णु कुमार ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती महान विचारक, सच्चे समाज सुधारक, दलित उद्धारक, महान युग प्रवर्तक तथा वेदों के प्रचारक थे। वेदों का प्रचार प्रसार जितनी निष्ठा लगन ईमानदारी और सहजता से स्वामी दयानंद जी ने किया उतना प्रचार कोई दूसरा कर नहीं सका। विष्णु कुमार ने स्वामी दयानंद जी के बनाए बताएं और सिखाएं रास्ते पर चलकर समाज का उपकार करने की बात कही।





संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि हिंदू जागृति मंच महापुरुषों के जयंती पर्व बलिदान दिवस तथा अन्य विशेष स्मरणीय आयोजन करके समाज को निरंतर जागरूक रखता है। यह हिंदू जागृति मंच की एक अपनी विशेषता है। प्रदेश महामंत्री सुबोध कुमार गुप्ता ने स्वामी दयानंद सरस्वती का जीवन परिचय विस्तार से रखा और स्वामी जी को समर्पित स्वरचित काव्य पाठ भी किया।

अतुल कुमार शर्मा ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी द्वारा डाली गई वैदिक यज्ञ की परंपरा और वेदों के प्रचार प्रसार को मानव जाति के लिए अनूठा उपहार बताया। कार्यक्रम में शलभ रस्तोगी, वैभव छाबड़ा, मोहित गुप्ता, मीनू रस्तोगी, शालिनी रस्तोगी, अमित शुक्ला, अमन सिंह, नीरू चाहल, गुंजा गुप्ता, वेद प्रकाश चाहल, सुभाष चंद्र मोंगिया, अरुण कुमार अग्रवाल, श्याम शरण शर्मा आदि ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत अग्रवाल ने की तथा संचालन अजय कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *