आरएसडी अकेडमी में हुई NCC ‘बी’ सर्टिफिकेट परीक्षा

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। 12 फरवरी को आरएसडी अकैडमी में एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें 9 यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट विभिन्न स्थान (जैसे मोरना, चंदौसी, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद आदि) के कुल 400 एनसीसी कैडेट्स ” बी ” सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित हुए। बी सर्टिफिकेट परीक्षा बरेली ग्रुप की ओर से 21 बटालियन के सीओ कर्नल aman negi ,एडम कर्नल सुधांशु दीक्षित, PI स्टाफ, 8 BN जीसीआई monika ने बहुत कड़ी निगरानी में परीक्षा को संपन्न कराया।

परीक्षा में सहयोग हेतु 9 यूपी गर्ल्स बटालियन के एसएम दिनेश कुमार,जीसीआई करुणा त्यागी , पी आई तासी कार्यालय के अनुज कुमार शर्मा,भीम सिंह , ताशी आदि तथा अंत में 9यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के सीईओ कर्नल राजेश मिश्रा,आरएसडी के निर्देशक डॉ विनोद कुमार डॉ कुमार व प्रशासनिक अधिकारी डॉ मयंक शर्मा, एएनओ लेफ्टिनेंट कुमारी सुखरानी ने सभी कैडेट को शुभकामनाएं दी कि इस परीक्षा में सभी कैडेट्स अच्छे अंक से सफल हो! देश व संस्था का नाम रोशन करें । सहयोग में विभिन्न विद्यालयों से आऐ मेजर सोनिया बिंद्रा,रहीना ,नंदनी , अल्का तथा अंत में ग्रुप ब्रिगेडियर आरपी सिंह के द्वारा निरीक्षण का किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *