शाह फतेहउल्ला तरीन मियां के कुल शरीफ में अमन की दुआ, मुशीर खां की पहल से रहा शांति का माहौल

India Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, संभलः हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन उर्फ दादा मियां का चार दिन तक चलने वाला उर्स मुबारक परम्परागत कुल शरीफ की रस्म के साथ सम्पन्न हो गया।

उपनगरी सरायतरीन के मौहल्ला दरबार मे स्थित ऐतिहासिक हज़रत शाह फतेहउल्ला तरीन उर्फ दादा मियां की दरगाह पर उर्स मुबारक का आयोजन किया गया। कुल शरीफ की रस्म के साथ उर्स सम्पन्न हो गया। यहां लगने वाले उर्स को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ गया था। दरगाह को तोड़ने जैसी आॅडियों सामने आयी ओर तो ओर यहां उर्स न होने देने जैसी अफवाहों ने जन्म ले लिया।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते होने लगी, समाजसेवी मुशीर खां तरीन ने माहौल को शांत रखने का प्रयास करते हुए उर्स की परम्परागत रस्म को अपनी मौजूदगी में शांति के साथ सम्पन्न कराया ओर कुल शरीफ में अमन शांति को दुआ की। सैकड़ों की तादात मे लोग जमा हुए किसी भी तरह का माहौल नहीं बिगड़ा ओर रस्मे शांति के साथ अदा हुई। कुल शरीफ के बाद दरगाह पर चादर पोषी की गई ओर अकीदतमन्दों को लंगर बांटा गया। महमाने खुलूस हज़रत युनूस मियां चिष्ती साबरी रहे।

इस अवसर पर सज्जादानशीन अशरफ उद्दीन खां, छोटे सज्जादे अब्बन खां, खादिम हाफिज़ सलीम, नूर आलम नौशाही , असलम सेफी, भूरे खां, अनस नौशाही , ज़ुबैर उल्ला , नेता कल्लू ,सुल्तान मौहम्मद खां कलीम, मेराज नौषाही, मन्सूर नौशाही , आजम नैशाही ,हाफिज़ युसूफ, छोटे खां, शारिक अल्वी, अब्दुल हकीम उर्फ छेबाड़, इंतेखाब आलम, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *