अमर और सर्वोच्च बलिदान का स्मृति पर्व है वीर बाल दिवस: हरि सिंह ढिल्लो

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अमर और सर्वोच्च बलिदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हिंदू जागृति मंच, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं वीर खालसा सेवादल ने वीर बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया।


कोट पूर्वी में स्थित गुरुद्वारा में आयोजित वीर बाल दिवस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में आए शिक्षक विधायक डॉ हरि सिंह ढिल्लो एवं भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका और दीप प्रज्वलित किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में हिंदू जागृति मंच के मंडल अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोंगिया ने अमर बलिदानी साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सरदार कुलबीर सिंह ने वीर खालसा सेवा दल के सदस्यों हरदीप सिंह, रंजीत सिंह, गुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह के साथ मुख्य अतिथि सरदार हरि सिंह ढिल्लो को तथा राजेश सिंघल, अनंत अग्रवाल एवं सुभाष चंद्र मोंगिया को तलवार भेंट की, शॉल उढाकर, माल्यार्पण करके, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो ने गुरु गोविंद सिंह को खालसा पंथ का संस्थापक बताकर हिंदू धर्म का रक्षक और सिखों का संरक्षक बताया।

समस्त हिंदू समाज द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन को प्रेरणाप्रद बताया। उन्होंने वीर बाल दिवस को गुरु गोविंद सिंह और उनके परिवार द्वारा किए गए अमर और सर्वोच्च बलिदान का स्मृति पर्व बताया। भाजपा नेता राजेश सिंघल ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के बनाए और बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। देश व धर्म के गद्दारों को सबक सिखाने की तैयारी करने का आह्वान भी किया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सरदार कुलबीर सिंह ने बताया कि बाल दिवस आयोजन के माध्यम से समाज गुरु गोविंद सिंह के संपूर्ण परिवार द्वारा किए गए अमर और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। अनंत अग्रवाल, कपिल सिंघल, सुभाष चंद्र मोंगिया ने कहा कि वीर बाल दिवस हमारे लिए गर्व, गौरव, सम्मान और शान का पर्व है। पवित्र कार्य के लिए किया गया बलिदान अमिट होता है। उन्होंने हिंदू जागृति मंच के सहयोग से आयोजित वीर बाल दिवस की भूरि भूरि प्रशंसा की।

करमजीत कौर, सुखविंदर कौर, सोनिया, रितु,नेहा मलय, श्याम शरण शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, अमित शुक्ला, विष्णु कुमार, राजेंद्र गुर्जर, अतुल कुमार शर्मा, शालिनी रस्तोगी, सत्य प्रकाश गुप्ता, अवधेश वार्ष्णेय, कमल कांत तिवारी, कशिश कौशल, कुलदीप यादव, राजू श्रीमाली सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। समारोह की अध्यक्षता सरदार कुलबीर सिंह ने की तथा संचालन ज्ञानी गुरजीत सिंह एवं सुबोध गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *