सम्मेदशिखरजी को पर्यटन-स्थल बनाने के विरोध में जैन समाज, झारखण्ड सरकार के खिलाफ निकाली मौन अहिंसक रैली

India Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया,मुरादाबाद। जैन समाज मुरादाबाद द्वारा सम्मेदशिखरजी शाश्वत तीर्थक्षेत्र को पर्यटनक्षेत्र बनाने के झारखण्ड सरकार के निर्णय के विरोध में 17 दिसंबर को जैन मंदिर सिविल लाइंस महावीर पार्क से पैदल मौन अहिंसक रैली जिलाधिकारी कार्यालय (कचहरी) तक निकाली गई। रैली में समस्त जैन समाज के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

एक बड़ी संख्या में जैन समाज एकत्रित हुई। अध्यक्ष अनिल जैन मंत्री पंकज जैन, अध्यक्ष रामगंगा विहार संदीप जैन मंत्री नीरज जैन प्रधान श्वेतांबर समाज राजेंद्र जैन ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अपना विरोध जताया कि सरकार ऐसी घोषणा करे कि यह क्षेत्र जैनियों का पवित्रतम अहिंसक पूज्य स्थल ही रहेगा।

अध्यक्ष महिला समाज नीलम जैन मंत्री शिखा जैन ने बताया कि सम्मेदशिखरजी को पर्यटन- स्थल बनाने का विरोध करते हैं, क्षेत्र को अभक्ष्य खान-पान, मांसाहार, मदिरापान का क्षेत्र नहीं बनने देना चाहते हैं। तीर्थक्षेत्र एवं असंख्य मोक्षप्राप्त मुनियों की मोक्षस्थली की पवित्रता को अक्षुण्ण रखना चाहते हैं। रैली में अनिल जैन विकास जैन नरेंद्र जैन अमित जैन अनुज जैन विधि जैन एकता जैन दीक्षा जैन अविनाश जैन आलोक जैन विवेक जैन सचिन जैन सलिल जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *