यूपी ऑप्थेल्मिक सोसायटी की स्टेट कॉन्फ्रेंस में नेत्र रोगों से बचाव और उपचार पर दी गई नवीनतम तकनीक की जानकारी

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना तेरी-मेरी कहानी शिक्षा-जॉब

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश ऑप्थेल्मिक सोसायटी की स्टेट कॉन्फ्रेंस में नेत्र रोग से संबंधित रेटिना विकार और उपचार के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।  

स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन मुरादाबाद ऑप्थेल्मिक सोसायटी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 नेत्र विशेषज्ञ और सामान्य नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। सत्र के दौरान, विशेषज्ञों ने नवीनतम शल्य चिकित्सा और चिकित्सा तकनीकों पर अपने विचार रखे। 

Moradabad. The latest advances and issues in the field of retinal disorders and treatment related to eye diseases were discussed in detail in the State Conference of Uttar Pradesh Ophthalmic Society on Sunday.

विशेषज्ञों ने रेटिनल विकारों पर जोर दिया जो अधिक प्रचलित हो रहे थे और अंधेपन को बढ़ा रहे थे। साथ ही, रिसर्च वर्क, लेक्चर, आंख की सर्जरी के लेटेस्ट ट्रीटमेंट विधि को एमसीआई ने सीएमई माना है और कॉन्फ्रेंस में वीडियो फिल्म, ई-पोस्टर, शोध और शल्य चिकित्सा में अत्याधुनिक विधियाें से भी नेत्र चिकित्सकों को अवगत कराया।

इस दौरान प्रेसिडेंट्स डॉक्टर समिता अग्रवाल, सेक्रेटरी डॉ मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर आकर्ष बजाज, डॉक्टर गिरजेश कैन, डॉक्टर नीतू वार्ष्णेय, डॉक्टर मोहिता शर्मा,डॉक्टर दीपक मिश्रा, डॉ अर्शी खुराना, डॉ धर्मेंद्र नाथ, डॉ कमलजीत सिंह, डॉ शालिनी मोहन, डॉ अलका गुप्ता, डॉ कपिल अग्रवाल, डॉ नीलिमा मल्होत्रा आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *