अखंड भारत यात्रा में शामिल हुए स्वामी राधानंद महाराज

टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, धनारी/ संभल। अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा आयोजित अखंड भारत यात्रा कार्यक्रम में स्वामी श्री राधानंद जी महाराज खाटू श्याम भक्त पहुंचे।

मुकेश खड्गवंशी के नेतृत्व में अखंड भारत यात्रा का शुभारंभ धनारी से किया गया,जिसमें डीजे के साथ श्री राम के भजन बजते हुए आगे चल रहे थे और पीछे पीछे अपनी-अपनी बाइकों से श्रीराम प्रेमी चल रहे थे म। सैकड़ों की संख्या में श्रीराम प्रेमी अपनी अपनी बाइकों से सम्मिलित हुए। अखंड भारत यात्रा धनारी से शुभारंभ होकर पीपलवाड़ा, कलाकृतियां,दिनोरा आदि गांव में होते हुए लोहामई गांव में संपन्न हु। गांव में पहुंचते ही स्वामी राधानंद महाराज का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मंच पर माला अर्पण कर स्वागत किया। वक्ताओं ने सनातन धर्म को लेकर एकजुट होने की सभी हिंदुओं को शपथ दिलाई।

मुकेश खड़गबंसी ने कहा कि सभी हिंदू वर्ग को एकजुट होकर रहना होगा तभी आने वाली पीढ़ी चैन से रह सकेगी,अन्य वक्ताओं ने भी मंच पर से कहा हर सप्ताह हिंदू धर्म के अनुसार गांव के मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा श्री श्याम कीर्तन सुंदरकांड आदि पूजा पाठ को नित्य रूप से करने की अपील की l मंच पर संबोधित करते हुए स्वामी राधानंद महाराज ने कहा कि वह खाटू श्याम संकीर्तन निशुल्क करते हैं अगर जनपद संभल में कहीं भी किसी भी श्याम प्रेमी को खाटू श्याम संकीर्तन कराना पड़े तो वह उनसे बेझिझक मिल सकते हैं और श्याम कीर्तन अपने मंदिर परिसर में निशुल्क करा सकते हैं।

खाटू श्याम भक्त स्वामी राधानंद महाराज ने कहा जिन लोगों को दवा ना लगती हो या जिनके घर में वास्तु दोष से संबंधित समस्या हो वैसे लोग उनसे खाटू श्याम की कृपा से निशुल्क दोष निवारण हेतु सलाह ले सकते हैं l स्वामी राधानंद महाराज ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए सभी श्याम प्रेमियों को धन्यवाद दिया l इस अवसर पर स्वामी राधानंद महाराज जनक्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव उर्फ राजा भैया डॉ हरीश यादव मुकेश खड्गवंशी एवं सैकड़ो श्री राम प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *