यूपी बोर्ड रिजल्ट पर बड़ा बदलाव, ईमेल पर भी भेजे जाएंगे हाई स्कूल और इंटर परीक्षा परिणाम

शिक्षा-जॉब

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और छूटे परीक्षार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन बाद अब यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट 2022 की तैयारियां की जा रही हैं।

इस बीच परिषद द्वारा विभिन्न जनपदों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की ईमेल आइडी बनाये जाने की प्रक्रिया चलाई जा रही है।समस्त स्कूलों को विद्यालय की बेबसाइट व 9 से 12तक के विद्यार्थियों की ई मेल आई डी बनाकर बोर्ड की बेबसाइट पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 26 मई 2022 की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2022 छात्रों को उनके इन्हीं पंजीकृत ईमेल आइडी पर भेजने की व्यवस्था की जा सकती है, जो कि वेबसाइट upmsp.edu.in और रिजल्ट पोर्टल, upresults.nic.in के अतिरिक्त होगी।यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2022 को लेकर प्राप्त जानकारी के मुताबिक आमतौर पर स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने के लिए साइबर कैफे के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

साथ ही, अत्यधित यूजर्स के यूपी रिजल्ट पोर्टल पर एकसाथ विजिट करने से वेबसाइट हैंग होने की समस्या रहती है। ऐसे में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ईमेल पर भेजे जाने से छात्र अपना यूपीएमएसपी 10वीं रिजल्ट 2022 और यूपीएमएसपी 12वीं रिजल्ट 2022 को घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर देख सकेंगे। साथ ही, इस व्यवस्था से यूपीएमएसपी का उद्देश्य छात्रों से सीधा संवाद स्थापित करना है।इस व्यस्था के तहत बोर्ड सीधा कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों से बात करके उनसे शिक्षा संबंद्धित जानकारी प्राप्त करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *