आजम खां के करीबी सपा नेता युसुफ मलिक पर गैंगस्टर रासुका में पहले से निरुद्ध और रामपुर जेल में है बंद

अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

उमेश लव, मुरादाबाद। रामपुर के नगर विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के करीबी युसूफ मलिक को पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। युसूफ मलिक रामपुर जेल में बंद है और मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह से अभद्रता और धमकी देने के मामले समेत 21 मुकदमों में वांछित है शासन की सख्ती के बाद प्रशासन ने युसूफ मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में भी पहले ही निर्मित किया हुआ है

मालूम हो कि 25 मार्च 2022 को अनिल कुमार सिह अपर नगर आयुक्त नगर निगम जनपद मुरादाबाद ने युसुफ मलिक पुत्र हाजी अख्तर निवासी मंगल का बाजार हरथला थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद हाल निवासी जिगर कालोनी थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद द्वारा वादी के सीयूजी अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौच करने, जान से मारने की धमकी देने तथा कार्य सरकार में बाधा पहुचाने के संबंध में थाना सिविल लाइन्स पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाइन्स पर मु0अ0स0 219/2022 धारा 186, 353, 504, 506, 507 भादवि पंजीकृत किया गया।

उक्त के क्रम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में अभियुक्त युसुफ मलिक की गिरफ्तारी हेतु थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा काफी प्रयास किये गये। परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद द्वारा उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000/- रू नकद का पुरस्कार घोषित किया गया। युसफ मलिक उपरोक्त द्वारा न्यायालय जनपद रामपुर में आत्मसमर्पण किया गया। इसके अतिरिक्त युसुफ मलिक (गैंगलीडर) व गैंग के सदस्यों 1. युनूस मलिक 2. तारिक उर्फ तारिफ 3. आसिफ 4. जमाल हसन 5. दानियाल के विरूद्ध दिनांक 25/05/2022 को थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद पर मु0अ0स0 393/2022 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी तथा दिनांक 24.04.2022 को एन0एस0ए0 की कार्यवाही की जा चुकी है।

आरोपी का नाम पता-

1. युसुफ मलिक पुत्र हाजी अख्तर निवासी मगंल का बाजार हरथला थाना सि0ला0 जनपद मुरादाबाद हाल नि0 जिगर कालोनी थाना सि0ला0 जनपद मुरादाबाद। .

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 654/2005 धारा 452/323/325/342/506 भादवि थाना सि0ला मुरादाबाद मा0 न्यायालय विचाराधीन

2. मु0अ0सं0 45/06 धारा 323/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 द्वारा जुर्माना किया गया ।

3. मु0अ0सं0 664/06 धारा 325/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 द्वारा अन्तिम रिपोर्ट स्वीकृत ।

4. मु0अ0सं0 416/08 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 विचाराधीन

5. मु0अ0स0 335/08 धारा 420/467/468/469/471 भादवि थाना कोतवाली जनपद मुरादाबाद मा0 न्या0 विचाराधीन 6. मु0अ0सं0 512/09 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद चालानी रिपोर्ट प्रेषित ।

7. मु0अ0सं0 1014/10 धारा 342/323/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 ए0सी0जे0एम0 5 विचाराधीन

8. मु0अ0सं0 1119/10 धारा 384 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 सी0जे0एम0 विचाराधीन ।

9. मु0अ0सं0 361/15 धारा 328/ 363/ 364/ 452/ 307/ 504/ 506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 द्वारा अन्तिम रिपोर्ट स्वीकृत ।

10. मु0अ0सं0 455/16 धारा 147/447/504/506 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 द्वारा जुर्माना किया गया 11. मु0अ0सं0 487/16 धारा 341/386/307/327/120 बी भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 सी0जे0एम0 विचाराधीन

12. मु0अ0सं0 570/16 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 406/ 307/ 506/ 386 भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 सी0जे0एम0 विचाराधीन

13. मु0अ0सं0 149/16 धारा 323 / 354(क)/ 504/ 506/ 120 बी भादवि थाना सि0ला0 मुरादाबाद मा0 न्या0 सी0जे0एम0 विचाराधीन

14. मु0अ0सं0 581/2017 धारा 110 जी थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद चालानी रिपोर्ट प्रेषित ।

15. मु0अ0सं0 638/17 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद चालानी रिपोर्ट प्रेषित

16. मु0अ0सं0 481/2019 धारा 147/307/342/504/506 भादवि थाना अजीमनगर जनपद रामपुर मा0 न्या0 विचाराधीन

17. मु0अ0सं0 219ध्2022 धारा 186/ 353/ 504/ 506/ 507/ 386 भादवि थाना सिविल लाइन्स मुरादाबाद मा0 न्या0 विचाराधीन

18. मु0अ0स0 138/2019 धारा 147/ 148/ 171एच/ 188/ 353 भा0द0वि0 थाना गलशहीद जनपद मुरादाबाद मा0 न्या0 विचाराधीन

19. मु0अ0स0 305/2017 धारा 406/506 भादवि0 थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद मा0 न्याया0 विचाराधीन

20. मु0अ0स0 905/16 धारा 420 भा0द0वि0 थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद मा0 न्याया0 विचाराधीन

21. मु0अ0स0 155/22 धारा 188/ 211/ 353/ 447/ 148/ 386/ 426/ 120 बी भा0द0वि0 थाना कटघर जनपद मुरादाबाद मा0 न्या0 विचाराधीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *