बीएमबीएल जैन कॉलेज के छात्र टेबलेट पाकर हुए प्रफुल्लित

शिक्षा-जॉब

बहजोई: बी एम बी एल जैन कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की महत्वाकांक्षी योजना के तहत छात्र-छत्राओं को टेबलेट वितरित किये गए।ग्राम नाधौस स्थित बी एम बी एल जैन कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन/टेबलेट वितरण योजना के तहत डी फार्मा के 60 छात्र-छत्राओं को टेबलेट प्रदान किये गए।

कार्यक्रम में बनियाखेड़ा ब्लाक प्रमुख डॉ सुगंधा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में जबकि बी एम बी एल जैन कॉलेज के चेयरमैन पवन कुमार जैन एवं निदेशक सम्भव जैन ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया।

सर्वप्रथम सभी गणमान्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया।इस अवसर पर डॉ सुगंधा सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास है इसी नीयत और उद्देश्य से बिना किसी भेदभाव पक्षपात के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर सरकार की यह योजना छात्र छात्राओं को तकनीकी रूप से मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।

कॉलेज के चेयरमैन पवन कुमार जैन ने कहा टेबलेट शिक्षित युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से ज्ञानार्जन में बहुत सहायक है कहा की सभी छात्र छात्राएं अपने टेबलेट का उपयोग स्वयं के ज्ञान की वृद्धि करने में उसका सदुपयोग करें। कहा की सरकार की योजना एक सराहनीय और क्रांतिकारी कदम है ।

कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन ने कहा क सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना तकनीकी सहायक होने पर छात्र-छात्राओं का संवर्धन एवं विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शाकिर ने कहा कि इस योजना से मेधावी और सुयोग्य छात्र छात्राओं को प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर प्रवक्ता नागेश कुमार, अखिलेश कुमार, विनोद कुमार, अक्षय सिंह राठौर, नेत्रपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, देवेन्द्र यादव,खुशीराम राणा, कु.तब्बू, रिंकी यादव, शौर्य वार्ष्णेय, धर्मेश कुमार, निखिल वार्ष्णेय, शिवांग वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे । अध्यक्षता पवन कुमार जैन व संचालन मो. शाकिर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *