मुरादाबाद के क्षितिज शैलेंद्र बने हाईकोर्ट में एडिशनल जज

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 6 नए जजों की तैनाती की गई है। इनमें कई वकील और न्यायिक अधिकारी हैं जो एडिशनल जज बने हैं। इनमें सैयद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगम जज बने, अनीश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला भी जज बनीं, क्षितिज शैलेंद्र और विनोद दिवाकर शमिल हैं जो इलाहाबाद हाईकोर्ट में नए एडिशनल जज बने हैं। इनमें सबसे खास बात यह है कि क्षितिज शैलेंद्र मुरादाबाद जिले के हैं और जाने-माने अधिवक्ता शैलेंद्र जौहरी के बेटे हैं। क्षितिज शैलेंद्र ने मुरादाबाद से ही वकालत की शुरुआत की और वह 2 साल तक दी बार एंड लाइब्रेरी के सदस्य रहे हैं।

कटघर थाना अंतर्गत लाजपत नगर निवासी शैलेंद्र जोहरी के घर जन्मे क्षितिज शैलेंद्र की मां निर्मला जौहरी शहर के बलदेव आर्य इंटर कॉलेज में अध्यापिका थीं। उनके परिवार में पत्नी मीनल, दो बेटों में बड़ा बेटा कनिष्क जौहरी सीए और छोटा अंतरिक्ष जौहरी बारहवीं का छात्र है। जबकि उनके बड़े भाई नीरज महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में रहते हैं और वही व्यापार करते हैं जबकि बहन मनीषा राजस्थान के अजमेर शहर में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *