सीएम हेल्पलाइन पर एक लड्डू मिलने की शिकायत

मध्य प्रदेश के भिंड में एक शख्स को ग्राम पंचायत भवन में 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण के बाद खाने के लिए एक ही लड्डू मिला था। इस खास मौके पर सिर्फ एक लड्डू मिलने से गुस्साए कमलेश कुशवाहा ने तुरंत सीएम हेल्पलाइन पर फोन घुमा दिया। कमलेश ने समारोह के दौरान दूसरे की तुलना में इसे एक ही लड्डू मिलने की बकायदा शिकायत की।

ध्वजारोहण के बाद लड्डुओं का वितरण

हुआ कुछ यूं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर गांव के सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सचिव समेत ग्राम पंचायत का चपरासी भी मौजूद था। इसके अलावा गांव के अन्य ग्रामीण भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। ध्वजारोहण किया, इसके बाद लड्डुओं का वितरण भी शुरू हो गया, जिस वक्त ग्राम पंचायत का चपरासी धर्मेंद्र लड्डू वितरण कर रहा था, उस वक्त ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर इसी गांव का रहने वाला कमलेश कुशवाहा खड़ा हुआ था।

कमलेश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज करवाई

लड्डू बांटते हुए जब धर्मेंद्र, कमलेश कुशवाहा के पास पहुंचा तो धर्मेंद्र ने एक लड्डू कमलेश के हाथ रख दिया, जिससे वह आग बबूला हो गया। कमलेश कुशवाहा वो लङ्ग लेने की जिद पर अड़ा रहा। धर्मेंद्र चपरासी ने दो लाई देने से इनकार कर दिया। इसके बाद कमलेश कुशवाहा ने मौके पर से ही सीएम हेल्पलाइन में फोन लगा दिया। कमलेश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज करवाई।

एक लड्डू दिया गया था और दो लड्डू चाहिए थे

कमलेश ने शिकायत में लिखवाया गया कि गांव में झंडा बंदन हुआ, लेकिन पंचायत ने ग्रामीणों को लड्डू नहीं बटि हमारी समस्या का निराकरण किया जाए। जब इसकी जानकारी पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव तक पहुंची तो वह हैरान रह गए। इस मामले में सचिव रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त के दिन कमलेश कुशवाहा ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर खड़ा हुआ था। चपरासी धर्मेंद्र द्वारा लड्डू वितरण किया गया। कमलेश कुशवाहा को एक लड्डू दिया गया था और उसे दो लड्डू चाहिए थे। धर्मेंद्र ने दो लड्डू देने से मना कर दिया।

पिछले साल लड्डू चोरी के आरोप में बहनों को स्कूल से निकाला

आपको बता दें कि लड्डू को लेकर नाराजगी का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल भी 15 अगस्त पर लहू ना मिलने पर एक स्कूल में छात्र ने अपने ही टीचर को पीट दिया था। मामला बक्सर के बिहार का था। दरअसल, बक्सर जिले के चौगाई के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद सभी छात्रों को लहू दिए जा रहे थे। इसी दौरान अचानक लड़कर वहां आया और शिक्षकों से लड़ने लगा। उसका आरोप था कि उसे लड्डू नहीं दिया गया है। जब शिक्षक स्कूल से बाहर निकले तो छात्र ने उनपर हमला कर दिया। एक ऐसा ही अनोखा मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया था। जहां लड्डू चोरी का आरोप लगाकर एक स्कूल के प्रिंसिपल ने दो बहनों को स्कूल से निकाल दिया था। हालांकि, छात्राओं के परिवार ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल ने उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!