Hathi Wala Mandir & Mata Mandir पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमान जी की महाआरती

मुरादाबाद। राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा जेष्ठ माह का दूसरा मंगल बडा मंगल पर रामगंगा गौशाला कानून गोयन निकट हाथी वाला मन्दिर मुरादाबाद एवं लाइनपार स्थिति माता मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं हनुमान की महाआरती कर प्रसाद वितरण कर बड़ा मंगल उत्सव घूम घाम से मनाया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी ने कहा कि जेष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को वड़ा मंगल कहते हैं। भगवान श्रीराम जब सीता मां की खोज में वन वन भटक रहे थे तब राम और हनुमान का मिलन जेष्ठ माह के मंगलवार को हुआ । इस लिए बड़ा मंगल कहा जाता है।


जेष्ठ माह के मंगलवार को जो मनुष्य हनुमान की भक्ति पूर्वक पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, आरती,भोग लगाते है
हनुमान महाराज उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।


कार्यक्रम में आचार्य पंडित विनीत शर्मा , पंडित नवल किशोर अवस्थी, पुजारी राजू , अनुज राजपूत, दिनेश कुमार सैनी , हरिओम वर्मा,अनिल कुमार सिंह, अजय रस्तौगी,शम्मी रस्तोगी, बबलू भटनागर अज्जू भटनागर अंकित सक्सेना, कैलाश भटनागर,यश रस्तौगी, भारत सिंह, संजीव सैनी, राहुल गुप्ता ,संदीप दुबे, सौम्या भटनागर, पुजारी महेंद्र पंडित विनोद शर्मा, रॉनित भटनागर देवराज रस्तोगी सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!