प्लास्टिक की शीशियों में बिना लेबल लगे बेचे जा रहे थे ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी खाना-खजाना

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। ऑक्सीटॉसिन बेचे जाने की गोपनीय सूचना एकत्र की गई जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल द्वारा गठित औषधि निरीक्षक की टीम जिसमें उर्मिला वर्मा एवं मुकेश जैन औषधि निरीक्षक मुरादाबाद द्वारा संयुक्त रुप से छापा कार्यवाही हेतु थाना हयातनगर से आवश्यक पुलिस बल लेकर सराय तरीन नूरानी मस्जिद के पास किराने की दुकान पर गुपचुप रूप से ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बेचे जाने की सूचना पर कुलदीप तिवारी खाद सुरक्षा अधिकारी का भी सहयोग प्राप्त किया गया।

आकस्मिक की गई छापा कार्यवाही के दौरान परचून की दुकान पर छिपाकर रखे गए ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन की सघन तलाशी की गई एवं एक बोरे में भंडारीत पाए गए दुकान के पिछले हिस्से में छुपाए गए एक बोरा ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन मौके पर बरामद कर लिए गए समस्त कार्यवाही के दौरान मोहल्ले में काफी भीड़ जमा हो गई ।

मोहम्मद सलीम के परचून की दुकान से जब्त किए गए ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन प्लास्टिक की शीशियों में एवं बिना लेवल लगे बेचे जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त इंजेक्शन को डेयरी स्वामियों को ₹30 में बेचा जाता है जबकि उक्त प्रकार के इंजेक्शन भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय एवं औषधि विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए गए हैं। मात्र ब्लिस्टर पैक में ही एवम सिंगल डोज मैं ही इंजेक्शन बेचे जाने की अनुमति दी गई है। अतः मोहम्मद सलीम द्वारा किया जा रहा उक्त कृत्य एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। जब्त किए गए इंजेक्शन के 2 नमूने जांच हेतु लिए गए। जिनको राजकीय विश्लेषक को जांच हेतु प्रेषित किया जा रहा है एवं उनकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के सुसंगत धाराओं में माननीय न्यायालय में वाद पंजीकृत कराया जाएगा पूछताछ में उनके द्वारा कोई भी वैध लाइसेंस खरीद बिक्री एवं आपूर्तिकर्ता के विषय में कोई भी सटीक जानकारी नहीं दी जा सकी। फिर भी पूछताछ में जो नाम उपलब्ध कराया गया है। उक्त व्यक्ति की तलाश विभाग द्वारा जारी कर दी गई है एवं अविलंब ही ऐसे आपूर्तिकर्ता व्यक्ति के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाने की तैयारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *