अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना करेगी समाज और धर्म के लिए जागरण : ऋषि राज गिरि

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, संभल। नवगठित अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना की बैठक में सामूहिक रूप से धर्म जागरण एवं समाज जागरण करने का संकल्प लिया गया।श्री कैला देवी धाम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना की बैठक में श्री कल्कि महामंत्र का पांच वार गायन किया गया।

तत्पश्चात प्रारंभ हुई बैठक में भाग लेते हुए संभल के समाजसेवी अनंत कुमार अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना के उज्जवल भविष्य की तथा धर्म जागरण के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां अर्जित करने की कल्कि भगवान से प्रार्थना की।

अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना के संस्थापक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिराज गिरि ने कहा कि संगठन अपने प्रथम चरण में समाज और धर्म का जागरण करेगा। उन्होंने 1 महीने में 1 लाख सदस्य बनाने का संकल्प लिया तथा प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना के सभी सदस्यों की उपस्थिति के साथ प्रतिमाह सम्मेलन करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हरिहर सेना से जुड़े प्रत्येक सदस्य के तथा हिंदू समाज के दुख सुख में सेवा सुश्रुषा में जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने में तथा धर्म समाज और राष्ट्र की सेवा में जुटने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना के प्रत्येक सैनिक को शारीरिक रूप से बलिष्ठ और ताकतवर बनाने के लिए भी अखाड़े, प्रतियोगिताएं, तीर तलवार, निशानेबाजी, जूडो कराटे आदि कलाओं में दक्ष करेगी।

नितिन कुमार शर्मा, राजेश कुमार गुप्ता, अनुराग अग्रवाल, उदयवीर सिंह यादव, हृदेश कुमार सिंह यादव, पवन कुमार गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त करते हुए अंतर्राष्ट्रीय हरिहर सेना का सदस्यता अभियान चलाने के साथ संगठन को पूरी मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।

सर्व सहमति से तय किया गया कि आगामी 5 अगस्त को नीमसार तीर्थ पर भंडारा और धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अंतरराष्ट्रीय हरिहर सेना के सभी लोग भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी जीत पाल सिंह यादव ने की तथा संचालन नैमिषारण्य तीर्थ के महंत दीनानाथ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *