उत्तराखंड सरकार ने लाइसेंस किया रद्द, बाबा रामदेव की Patanjali के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

Patanjali Product Ban: बाबा रामदेव(Baba Ramdev) की पतंजलि प्रोडक्ट (Patanjali Product) लगभग देश के सभी घरों में यूज जा रहे हैं। अब ऐसे में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी(Divya Pharmacy Company of Patanjali) को तगड़ा झटका लगा है। पतंजलि का प्रोडक्ट यूज करने वाले के लिए बुरी खबर है।

दरअसल, कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स (14 products) पर राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी(Licensing Authority) ने बैन (Ban) लगा दिया है। इसमें दिव्य फार्मेसी की खांसी की दवा से लेकर कई तरह की टैबलेट शामिल हैं। दूसरी तरफ, उत्तराखंड राज्य सरकार (Uttarakhand State Government)की ओर से पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी पर कार्रवाई की है और तत्काल प्रभाव से पतंजलि के 14 उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस निलंबित (Manufacturing license suspended) कर दिया गया है। बता दें कि दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन(Banned in misleading advertisement case) लगाया गया है।

भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट पतंजलि को लगा चुका है फटकार

बता दें कि दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार के मामले में पतंजलि पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस बात की जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सोमवार शाम हलफनामा दायर कर दी गई है।Let us tell you that Divya Pharmacy’s medicines have been banned in the case of misleading advertisement. After the Supreme Court’s reprimand, the Uttarakhand government has taken a big action against Patanjali in the case of misleading advertisement of Ayurvedic products. Information regarding this has been given by the Uttarakhand government in an affidavit filed in the Supreme Court on Monday evening.

14 दवाओं के उत्पादन पर रोक

दिव्य फार्मेसी बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स बनाती है। अब राज्य के लाइसेंस ऑथोरिटी ने बाबा रामदेव की फर्म को खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्राप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 14 दवाओं के उत्पादन को रोकने का आदेश (Patanjali Product Ban) दे दिया है। इनमें • स्वसारी गोल्ड• स्वसारी वटी• ब्रोन्कोम• स्वसारी प्रवाही• स्वसारी अवलेह• मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर• लिपिडोम• BP ग्रिट• मधु ग्रिट• मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर• लिवामृत एडवांस• लीवॉरिट• पतंजलि दृष्टि आई ड्राप• आइग्रिट Gold शामिल हैं। बता दें, यह कार्रवाई 10 अप्रैल 2024 को सु्प्रीम कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर दिव्य फार्मेसी तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा किए गए भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में की गई है।Divya Pharmacy manufactures Baba Ramdev’s Patanjali products. Now the state’s license authority has ordered Baba Ramdev’s firm to stop the production of 14 medicines used for cough, blood pressure, sugar, liver, goiter and eye drops (Patanjali Product Ban). These include • Swasari Gold• Swasari Vati• Broncom• Swasari Pravahi• Swasari Avaleha• Mukta Vati Extra Power• Lipidom• BP Grit• Madhu Grit• Madhunashini Vati Extra Power• Livamrit Advance• Livorit• Patanjali Drishti Eye Drops• Aigrit Gold. Let us tell you, this action has been taken in relation to the misleading advertisements made by Divya Pharmacy and Patanjali Ayurveda Limited by appearing before the Supreme Court on 10 April 2024.

यह है अब तक का पूरा मामला

हाल ही में पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने को कहा था। दरअसल पतंजलि ने अपने एड में कहा था कि शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, लीवर सिरोसिस, गठिया और अस्थमा जैसी गंभीर बिमारियां इनकी दवाओं से ठीक हो जाती है, लेकिन डॉक्टरों की एक टीम ने इसे झूठा करार दिया था। जिसके बाद ही ये बड़ी कार्रवाई की गई है।Recently, the Supreme Court had asked Patanjali to apologize in the misleading advertisement case. Actually, Patanjali had said in its advertisement that serious diseases like sugar, high blood pressure, thyroid, liver cirrhosis, arthritis and asthma can be cured by its medicines, but a team of doctors had declared it false. After which this big action has been taken.

आइएमए ने कहा – स्वामी रामदेव ने सारी हदें पार कर दी थीं

इससे पहले आज, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन ने कहा कि हमने पतंजलि को अदालत में इसलिए घसीटा क्योंकि स्वामी रामदेव ने सारी हदें पार कर दी थीं। उन्होंने कोरोनिल के जरिए कोविड​​​​-19 के इलाज का दावा किया था और मॉडर्न मेडिकल साइंस को बदनाम किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में, अशोकन ने कहा कि रामदेव ने यह कहकर मेडिकल साइंस को बदनाम किया कि ‘आधुनिक चिकित्सा एक मूर्खतापूर्ण विज्ञान है।’ Earlier today, Indian Medical Association president Dr RV Ashokan said that we dragged Patanjali to court because Swami Ramdev had crossed all limits. He claimed to cure COVID-19 through Coronil and defamed modern medical science. In an interview with news agency PTI, Ashokan said that Ramdev defamed medical science by saying that ‘modern medicine is a stupid science.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *