रुट डायवर्जनः 9 जून की शाम 6 बजे तक दिल्ली, मेरठ, लखनऊ और उत्तराखंड जाने से पहले जरूर पढ़ लीजिए यह खबर…

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, मुरादाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्नानार्थियों के अत्यधिक आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए मालवाहक वाहनों, भारी एवं मध्यम वाहनों यथा ट्रक, डीसीएम, टोयोटा, कैन्टर, आयशर इत्यादि को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से रोके जाने हेतु 08 जून 2022 को मध्याह्न 12 बजे से 09 जून 2022 की सायं 06 बजे तक निम्नानुसार रूट डायवर्जन/रोका जाना प्रस्तावित है। इसलिए अगर आप दिल्ली मेरठ लखनऊ या फिर उत्तराखंड के किसी भी राज्य को जाना चाह रहे हैं तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें :-

*मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मुरादाबाद क्षेत्रान्तर्गत कॉठ, बिजनौर के स्यौहारा, धामपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा ।

*मुरादाबाद से मेरठ/दिल्ली की ओर जाने वाला वैकल्पिक यातायात मार्ग

* – मुरादाबाद से मेरठ/दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात मुरादाबाद से टी0एम0यू0 के बगल से अगवानपुर बाईपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना होते हुए मेरठ/दिल्ली भेजा जायेगा ।

*बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* -बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात आँवला से शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से नरौरा होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा ।

*हापुड़ व मेरठ से रामपुर की ओर जाने वाला यातायात

* -हापुड़ व मेरठ से गढ़ के मध्य से रामपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन गढ़ चौपला जनपद हापुड़ से डायवर्ट कर बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा (जनपद बुलन्दशहर), बबराला, बहजोई, चन्दौसी (जनपद सम्भल), बिलारी (जनपद मुरादाबाद), शाहबाद होते हुए रामपुर की ओर भेजा जायेगा ।

*रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को जनपद रामपुर क्षेत्रान्तर्गत शाहबाद से डायवर्ट कर बिलारी (जनपद मुरादाबाद), चन्दौसी, बबराला (जनपद सम्भल), नरौरा (जनपद बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा ।

*चांदपुर (जनपद बिजनौर) से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाला यातायात

* – चांदपुर (जनपद बिजनौर) से गजरौला होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी/हल्के वाहनों को थाना धनौरा की बॉर्डर पुलिस चौकी रसूलपुर पर ही रोक दिया जायेगा और वापस करते हुए बिजनौर, बैराज, मवाना, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा ।

*अमरोहा से दिल्ली जाने वाला यातायात

* – अमरोहा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी/हल्के वाहनों को शिवाला कलॉ, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा ।

*हापुड गढ़ चौपला से गजरौला जाने वाला यातायात

* – हापुड़ गढ़ चौपला से गजरौला जाने वाला यातायात हापुड से बुलन्दशहर की ओर डायवर्ट कर अनूपशहर, सम्भल, हसनपुर, गजरौला होते हुए अमरोहा भेजा जायेगा ।

*गजरौला से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर से बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली की ओर भेजा जायेगा ।

*धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – धनौरा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चांदपुर, बिजनौर, मवाना, मेरठ होकर दिल्ली भेजा जायेगा ।

*सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – सम्भल से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा। कोई भी मालवाहक वाहन हसनपुर नहीं आने दिया जायेगा ।

*हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – हसनपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को सम्भल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा ।

*शाहजहाँपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात

* – शाहजहाँपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को जनपद शाहजहाँपुर के कटरा, जलालपुर, बदायूॅ, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली भेजा जायेगा।

*गाजियाबाद से बरेली/लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात

* – गाजियाबाद से बरेली/लखनऊ की ओर जाने वाले यातायात को लालकुॅआ की ओर मोड़कर दादरी, बुलन्दशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली/लखनऊ की ओर भेजा जायेगा ।

*मेरठ से बरेली/लखनऊ की ओर जाने वाला यातायात

* – मेरठ से बरेली की ओर जाने वाला यातायात बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कॉठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली की ओर भेजा जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *