ईश्वर का करिश्मा, कांठ रोड पर पीएसी तक बारिश, शहर में सूखा, बूंद तक नहीं पड़ी

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। दक्षिणी पश्चिमी मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय चक्र से पांच दिन की लेटलतीफी के साथ आखिरकार यूं तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश पहुंच गया। लेकिन मुरादाबाद में शनिवार को मानसून पहुंचा, वह भी कुछ भाग में। जी हां, शनिवार सुबह साढ़े दस बजे से मुरादाबाद के कांठ रोड पर पीएसी तक जमकर बारिश हुई और आधा घंटे की बारिश ने ही पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया।

पिछले साल प्रदेश में एक जुलाई को मानसून पहुंचा था। गोरखपुर सहित आसपास के इलाकों में घने बादल छाए हुए हैं। वैसे राज्य में गोरखपुर के रास्ते मानसून के दाखिल होने की सामान्य तारीख 18 जून है।

गुरुवार को मानसून की ट्रफ लाइन रत्नागिरी, बीजापुर, निजामाबाद, दुर्ग, डाल्टनगंज, बक्सर, सिद्धार्थनगर होकर गुजर रही थी। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार अगले दो दिनों में मानसून लखनऊ और आसपास के इलाकों में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को तो हल्की बारिश है। मगर उसके बाद रविवार और सोमवार को लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न अंचलों में सामान्य से भारी बारिश होने के आसान बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आगे बढ़ रहा है। वैसे प्रदेश में इस बार जून में अब तक जितनी बारिश होनी चाहिए थी, उससेआधी बारिश हुई है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 23 जून तक प्रदेश में 53.7 मिलीमीटर औसत सामान्य बारिश होनी चाहिए थी, मगर हुई महज 26.5 मिमी बारिश। 23 जून तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों मेंऔसतन 60.7 मिमी सामान्य बारिश होनी चाहिए थी। मगर हुई महज 18.5 मिमी। पश्चमी यूपी मेंअपेक्षाकृत थोड़ी अच्छी बारिश हुई। 23 जून तक प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में 43.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी जबकि हुई हैमहज 38 मिमी। फिलहाल, अब प्रदेश मेंअच्छी बारिश के आसार बन रहेहैं। अगले 48 घंटों के दरम्यान दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के उत्तर प्रदेश के हिस्सों और आगेबढ़नेके आसार बन रहेहैं। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं बिजली गिरनेऔर 24 से 26 जून के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होनेके आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *