भारत विकास परिषद की लक्ष्य शाखा ने मां गंगा का अवतरण दिवस मनाया

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। भारत विकास परिषद लक्ष्य शाखा द्वारा मां गंगा का अवतरण दिवस मनाया गया। मान्यता है कि भागीरथ जी की तपस्या के बाद पतित पावनी, जीवनदायिनी गंगा माता ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी को ही धरती पर अवतरित हुई थीं। ऐसे में सनातन धर्म के अनुयायी इस दिन गंगा दशहरा का पर्व मनाते हुए गंगा स्त्रोत का पाठ करते हैं और जगह-जगह भोजन एवं शरबत का वितरण करते हैं।

मंदिरों में महादेव का गंगाजल से अभिषेक करते हैं। इसी श्रंखला में भारत विकास परिषद “लक्ष्य शाखा” द्वारा बुध बाजार मुरादाबाद में गंगा मां की पूजा एवं भोग लगाकर प्रसाद एवं शरबत वितरित किया गया, लगभग 1000 लोगों को इसका वितरण किया गया।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. रोहित अग्रवाल, सचिव यश सिंघल, कोषाध्यक्ष अश्वनी रस्तोगी एवं महिला संयोजिका दीपाली अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव अजय कट्टा, जिला सह समन्वयक दीपक अग्रवाल, नमन जैन, अपूर्व अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं अन्य लोगों का भी पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *