पुलिस द्वारा सौंपी गई 16 गायों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार ले जाने की धमकी, लेकिन क्यों…

Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल। बहजोई संभल रोड स्थित पातालेश्वर मंदिर पक्क बाघ सराय तरीन के महंत जुगल किशोर मिश्रा ने एसडीएम संभल जनपद जिलाधिकारी को समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि पातालेश्वर मंदिर पक्की बाग पर निराश्रित 16 गोवंश है जिन्हें में 6 वर्ष पूर्व संभल प्रशासन ने कटान को ले जा रहे कसाईयों के चुंगल से छुड़ाकर मंदिर पर पालने के लिए छोड़ दी थी लेकिन उनके खाने के लिए भूसा चारा कि कोई प्रशासन की ओर से व्यवस्था नहीं कराई गई।

पातालेश्वर मंदिर पक्क बाघ सराय तरीन के महंत जुगल किशोर मिश्रा

कहा है कि मात्र थाना हयातनगर से गायों को चारा भूसे के लिए ₹2000 महा सहयोग मिलता है लेकिन इन ₹2000 में 16 गायों का पालन नहीं हो पाता। कई बार समाजसेवी लोगों से भी कहा लेकिन उनकी तरफ से भी गाय को चारा भूसे के लिए कोई व्यवस्था न हो पाए शासन से क्या कर थक चुके हैं, अगर इस बार भी प्रशासन की ओर से इन गाय के लिए चारा भूसे की व्यवस्था ना कराई गई तो या फिर इन्हें किसी गौशाला में भेज दिया जाए जहां इनके लिए चारे भूसे की व्यवस्था हो और भूखी ना रहे। अगर इस बार भी प्रशासन ने किशोर कोई ध्यान नहीं दिया तो हम इन सब गायों को एक ट्रक में भरकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पास ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *