अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ अकबरपुर गहरा की जानिब से विरोध मार्च

India Uttar Pradesh अपराध-अपराधी युवा-राजनीति

लव इंडिया, संभल। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ अकबरपुर गहरा की जानिब से विरोध मार्च निकालकर राजस्थान के जालौर में मटका छूने पर दलित इंदर कुमार मेघवाल को शिक्षक शैल सिंह द्वारा मौत के घाट उतारने पर और और बिलकिस बानो 2002 के गुजरात दंगे में रेप और उसकी 3 साल की बेटी को मारने और बेल किस के परिवार के 7 सदस्यों को मौत के घाट उतारने वाले गुनहगारों को गुजरात सरकार ने माफीनामा देकर जेल से बाहर निकाल दिया। इन्हीं मुद्दों को लेकर विरोध मार्च शांतिपूर्वक ढंग से निकाला जिसमें सैकड़ों लोग और सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन में साथ रही जिसमें विकास विकलांग सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज अंजार आलम भी मौजूद रहे।

हाफिज अंजार आलम ने बताया कि राजस्थान के जालौर में जो घटना एक शिक्षक शैल सिंह द्वारा बच्चे को मौत के घाट उतारने की सामने आई है मटके से पानी पीना इतना जुर्म है। शायद शायद यह किसी को मालूम नहीं था कि उसकी सजा मौत है। शायद बच्चे को यह मालूम होता तो वह उस मटके की तरफ अपनी नजर भी नहीं उठाता बहुत ही निंदनीय घटना है।

पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है और 2002 दंगे की पीड़ित बिलकिस बानो के और परिवार के साथ लोगों को मौत के घाट उतारने वाले गुनहगारों को सरकार द्वारा माफीनामा देकर रिहा करने की घटना भी बहुत ही निंदनीय घटना है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। इस दौरान लोगों और महिलाओं में भारी रोष देखने को मिला जिसमें हुकम सिंह अखिल भारतीय आंबेडकरसंघ के अध्यक्ष हुकम सिंह ने भी कहा के ऐसी घटनाओं पर विराम लगना चाहिए छुआछूत खत्म होनी चाहिए अन्यथा हम आगे को एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

इस दौरान नेता राम सिंह आजाद हाफिज अंजार आलम प्रदेश उपाध्यक्ष विकास विकलांग सेवा समिति हुकम सिंह प्रदीप कुमार हारून खुर्शीद गयूर अली रईस अहमद रजत कुमार विजेंदर सिंह रिंकू सिंह पूरन सिंह.अमर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *