बैंक में ग्राहक से अभद्रता का मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग पहुंचा

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट

लव इंडिया संभल। दलित ग्राहक के साथ शाखा प्रबंधक ने की अभद्रता मामला थाना रजपुरा क्षेत्र में स्थित बैंक शाखा गवां का है, जहां विजय कुमार जाति जाटव निवासी सिरसा आज समय लगभग 11:15 बजे केनरा बैंक गंवा में अपने बचत खाते में कुछ पैसे जमा करने एवं खाते की चैक बुक बनबाने गए थे। विजय कुमार ने अपने बचत खाता संख्या 92402200029650 में ₹1000 जमा करते हुए उक्त खाते की चेक बुक बनबाने की बात शाखा प्रबंधक से कही शाखा प्रबंधक शहिल सूद ने चेक बुक बनवाने के नाम पर ₹500 की रिश्वत मांगी।

शिकायतकर्ता विजय कुमार ने रिश्वत में ₹500 देने से साफ इनकार कर दिया इसी बात पर शाखा प्रबंधक आग बबूला हो गए और शिकायतकर्ता विजय कुमार को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए बैंक से बाहर धक्का लगाकर भगाने की धमकी दी। पीड़ित विजय कुमार ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग नई दिल्ली को शिकायती पत्र भेजकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे शाखा प्रबंधक शाहिल सूद के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। दूसरी तरफ बैंड प्रबंधक ने आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *