संभल में 21 सितंबर से शुरू होगी रामलीला


लव इंडिया संभल नगर में श्री रामलीला मंचन हेतु गठित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं प्रबंधक वैभव गुप्ता के नेतृत्व में दिनांक 21 सितंबर 2025 से 5 अक्टूबर 2025 तक नगर पालिका प्रांगण संभल सहित कोट पूर्वी रामलीला मैदान एवं तीर्थ कुरुक्षेत्र पर आयोजित होने वाले मंचन शोभायात्राओं आदि से संबंधित कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु जनमानस हेतु प्रकाशित आमंत्रण पत्रिका का शंकर चौराहा स्थित प्रभु श्री राम दरबार में प्रथमतः प्रभु गणेश जी के आह्वान के उपरांत विधिवत् पूजा अर्चना के साथ बाल योगी स्वामी दीनानाथ जी के सानिध्य में आचार्य शोभित शास्त्री एवं अवनीश शास्त्री द्वारा विधि विधान के साथ विमोचन संपन्न हुआ।

प्रसाद वितरण के उपरांत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ गठित रामलीला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों के साथ मानस साल में एक बैठक का आयोजन करते हुए कहा कि श्री रामलीला नगर का सबसे वड़ा एकमात्र धार्मिक आयोजन है जिसका भव्य उद्घाटन एवं लीला मंचन का शुभारंभ 21 सितंबर से प्रारंभ होकर नियमित रूप से चलते हुए 26 सितंबर को प्रभु श्री राम बारात की शोभायात्रा, 27 सितंबर को प्रभु श्री राम बनवास की यात्रा एवं 2 अक्टूबर को तीर्थ कुरुक्षेत्र के मैदान में दशहरा पर्व (मेला) आयोजित कर लीला मंचन के उपरांत रावण दहन, 4 अक्टूबर को प्रभु श्री राम जी का भारत जी से मिलाप के अवसर पर शोभायात्रा के उपरांत 5 अक्टूबर 2025 को प्रभु श्री राम जी के राज्याभिषेक के पश्चात राजगद्दी पर विराजमान होने के उपरांत सम्मान स्वरूप पुरस्कार वितरण के साथ रामलीला का समापन होगा।

अध्यक्ष ने अग्रेतर सभी धर्म प्रेमी जनता से सानुरोध आग्रह किया कि इस 15 दिन के धार्मिक आयोजन में नगर के सभी धर्म प्रेमियों से तन मन धन के सहयोग की अपेक्षा रहती है, इसका अनुरोध भी है और अपेक्षा भी रहेगी ताकि रामलीला मंचन को और भी अधिक भव्यता प्रदान की जा सके. इस बार रामलीला को भव्यता प्रदान करने के लिए भव्य वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था के साथ साथ,रामलीला मंचन हेतु विशेष कलाकारों की भी व्यवस्था किया जाना बिचराधीन है।

शोभा यात्राओं को ओर भी अधिक भव्यता देने का प्रयास किया जा रहा है. इस पर प्रबंधक वैभव गुप्ता द्वारा अपनी कार्यकारिणी से आज से ही श्री रामलीला के आयोजन हेतु दीं गईं जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा से पूर्ण करने हेतु जुटने का आह्वान किया। सभी उपस्थित ने कंधे से कंधा मिलाकर अध्यक्ष, प्रबंधक को सहयोग का आश्वाशन दिया।

इस अवसर पर नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी एवं मंत्री शोभित गुप्ता, नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं रामलीला कमेटी के संरक्षक डॉ अरविंद गुप्ता, डॉक्टर यू सी सक्सेना, अशोक गर्ग परीक्षित मोंगिया, चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, राजेश सिंघल, संजय सांख्यधर, प्रदीप वर्मा सर्राफ, सुनील अग्रवाल सर्राफ,विकास अग्रवाल, वीरेंद्र जैन सहित अरविंद अरोरा, प्रवीन रस्तोगी, अमित वार्ष्णेय, कमल कौशल वार्ष्णेय, शिवओम गुप्ता, श्रीमती नेहा मलय, श्रीमती मीनू रस्तोगी,रोमी गुप्ता के साथ कार्यकारिणी के डॉक्टर नीरज शर्मा,अनुराग गुप्ता अन्नू सोनू चाहल, सौरभ गुप्ता आदि रहे।

उपरोक्त के अलावा, कशिश कौशल,लक्षित सिंघल, अक्षित अग्रवाल, कुलदीप यादव, अभिनंदन शर्मा, पंकज सांख्यधर, नितोष सम्राट, मनोज मित्तल,राजकुमार,संतोष गुप्ता, वंश ठाकुर, नववंत शुक्ला, अभिषेक, शोभित हातिमसराय, उमेश शर्मा एडवोकेट, अतुल शर्मा, संजय ठाकुर, संजय कमांडर, राजकुमार शर्मा, कमल दिवाकर, हरनाम ठाकुर, संजीव शुक्ला, महेंद्र स्वामी, पुष्कल गुप्ता, महावीर सिंह, राजेंद्र पाल, गगन वार्ष्णेय, वेद प्रकाश, श्रीमती शिल्पी गुप्ता,सरिता गुप्ता, मंजु रावत, बबिता भारद्वाज, साहिल गांधी, अभिषेक गुप्ता,अभिलाष शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, अजय दिवाकर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन पूरन सिंह त्यागी सह प्रवंधक द्वारा किया गया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!