TMU में राॅक स्टार नाइट में शुरू, स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कन बढ़ी
![](https://loveindianational.com/wp-content/uploads/2024/12/tmu-1-scaled.jpg)
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद की रॉकस्टार नाइट में मीत ब्रदर्स मनमीत सिंह और हरमीत सिंह स्टेज पर कुछ देर में आने वाले हैं। होस्ट उपासना गिल स्टेज पर हैं। रागिनी एमएमएस-2 के बेबीडॉल… के बाद दिल हुआ बेशर्म… जैसे पाॅप गीतों से देश दुनियाभर के दिलों पर राज करने वाले पाॅप राॅक स्टार मनमीत सिंह और हरमीत सिंह नाइट में मीत ब्रदर्स के सूई वे सूई… पर तो स्टूडेंट्स झूम उठेंगे।
बेबी डॉल के बाद दिल हुआ बेशर्म जैसे पाॅप गीतों पर अपना दीवाना बनाने वाले मीत ब्रदर्स की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में शुरू हो गई है। परवान चढ़ी राॅक स्टार नाइट में सूई वे सूई पर झूम उठे युवा