iskcon: श्री कृष्ण- बलराम शोभायात्रा से महानगर डूबा भक्ति में, देखिए फोटो भी

लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर में इस्कॉन सेंटर मुरादाबाद के तत्वावधान में श्रीश्री कृष्ण बलराम शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। सुबह से शाम तक निकली शोभायात्रा में हर ओर हरे कृष्ण, हरे कृष्ण और हरे राम, राम-राम हरे के जयकारे गूंजे। महानगर के अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत भी किया।

महानगर के जीआईसी चौराहा से निकली शोभायात्रा से पूर्व यहां पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान लोगों को भोजन भी कराया गया। जिसके बाद शोभायात्रा की शुरूआत की गई।

शोभायात्रा फेजगंज, कंबल का ताजिया, पान दरीबा, मंडी चौक, बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, टाउन हाल, बाजार गंज, सिविल लाइंस, महिला थाना चौराहा, सिविल डिफेंस चौराहा, पीएसी तिराहा, मधुबनी चौक, अकबर का किला तिराहा, सोनकपुर स्टेडियम रोड, सेल्स टैक्स चौराहा, देव विहार होते हुए आरएसडी अकेडमी पहुंची।

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान महानगर की सड़के श्री कृष्ण भक्ति के रस में डूबी नजर आई। शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे।

केंद्र प्रबंधक उज्ज्वल सुंदर दास व अध्यक्ष आदिकर्ता दास के साथ राधा कांत गिरधारी दास ने बताया कि शोभायात्रा में मधुर हरि नाम संकीर्तन एवं भव मय नृत्य, प्रसाद वितरण एवं भंडारा, श्रील प्रभुपाद की का गुणगान, विदेश भक्तों जनों का रॉक बैंड और भगवान को लगाए गए 56 भोग आकर्षण का केंद्र रहे।

यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। शोभायात्रा में हर किसी में भगवान श्री कृष्ण के रथ को खींचने की होड लगी रही। शोभायात्रा में पुरुष, महिलाएं और भारी संख्या में बच्चे शामिल रहे।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!