SHIVSENA ने शुरू किया गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम, एक हजार वितरण का लक्ष्य
लव इंडिया, मुरादाबाद। शिवसेना {उ.ब.ठ.} जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में पूरे महानगर में कंबल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कांशीराम योजना व लाइनपार क्षेत्र से की गई।
सभी क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने जरूरतमंद गरीब कमजोर परिवारों से संपर्क कर उन्हें कंबल वितरण का कार्ड दिया। इसके बाद आज से कंबल वितरण क्षेत्रीय स्तर पर शुरू कर दिया गया।
वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिवसेना इस ही सप्ताह में 1000 कंबल महानगर के विभिन्न क्षेत्र में वितरण करेगी। जिसमें डबल फाटक, काशीराम, लाइनपार, मंडी चौक, लालबाग, हरथला गांव, पीतल नगरी, बुद्ध बाजार, पंडित नगला आदि सभी क्षेत्रों हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा,कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, अरुण ठाकुर, राहुल सिंह, आकाश कुमार, उमेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
वीरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आगे भी शिवसेना इसी तरह के समाज कल्याण के कार्यक्रम कैंप लगाकर सभी क्षेत्रों में करेगी।