- Business News
- Education
- Indian Youth
- Political News
- State News
- अर्थव्यवस्था और वित्त
- राष्ट्रीय/ राज्य समाचार
Discussion on Budget 2025-26 में गरीब, युवा, महिलाओं तथा खेती पर रखा गया है विशेष ध्यान
लव इंडिया, मुरादाबाद। बुधवार को गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा की अध्यक्षता में एवं अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में बजट 2025-26 पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता के रूप में कैनरा बैंक के रीजनल मैंनेजर श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, आय कर टैक्स बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष श्री ऐ.के.सिह, सी.ए.स्वर्ण कुमार, कैनरा बैंक की सीनियर मैंनेजर सुरभी त्रिखा, टैक्स एडवोकेट वाणी शर्मा उपस्थित रहीं परिचर्चा का शुभारम्भ देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्राचार्या द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने बजट के उपबंधों पर विस्तार से चर्चा की और बताया कि बजट 2025-26 में गरीब, युवा, महिलाओं तथा खेती पर विशेष ध्यान रखा गया है। मध्यम वर्ग की व्यय क्षमता बढ़ाने के लिए 12.75 लाख रुपए तक की आय वाले कर्मचारियों को कर मुक्त रखा गया है इस पर प्रसन्नता जाहिर की।बजट में समावेशी विकास पर जोर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शिक्षा जीवन का मुख्य आधार है और बिना नयी तकनीक के कोई भी देश आगे नही बढ़ सकता है। प्राचार्य ने बताया कि बजट में तकनीकी शिक्षा और शोध, विशेषकर आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर विशेष ध्यान दिया गया है। सी.ए. स्वर्ण कुमार ने आय कर के प्रावधानों के विषय मे विस्तार से चर्चा की और बताया कि इस बार का बजट मध्य वर्ग के लिए ही आया है वेतन भोगी वर्ग के लिए यह बहुत अच्छा है।
कैनरा बैंक के रीजनल मैंनेजर श्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने बैंक के संदर्भ में बजट के प्रावधानों की विस्तृत चर्चा की। छोटे और एमएसएमई व्यापारियों को ऋण सुविधा और कृषि ऋण के 5 लाख रूपये के ब्याज दर कटौती के विषय मे बताया। श्री त्रिपाठी ने उपस्थित श्रोताओं को बैंक की ऋण सुविधाओं और जमा योजनाओं के बारे मे भी बताया। उन्होंने विशेष रुप से बेहतर ग्राहक समबंधों की चर्चा की।
टैक्स बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री ए के सिंह ने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष करों के विषय के बारे में विस्तार से 2025-26 के प्रावधानों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि नए आयकर प्रावधानों से कर दाताओं को ज्यादा सुविधायें मिल सकेगी।
केनरा बैंक जीएम श्री अभिषेक कुमार गुप्ता ने बैंक के विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों से जुड़ी विभिन्न लाभप्रद योजनाओं की भी चर्चा की।
उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजना दास ने बजट को उपभोग तथा बचत प्रेरित बताया जिससे समाज के हर तबके को लाभ मिल सकेगा क्योंकि कर की दर कम होने से व्यय और निवेश के लिए अतिरिक्त राशि मिल सकेगी तथा घरेलू निवेश को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने बताया कि अर्थव्यवस्था के विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि का होना आवश्यक है।
विभागाध्यक्षा प्रोफेसर कविता भटनागर ने बताया कि आय कर की दर बढ़ने से मांग बढ़ेगी, निवेश बढ़ेगा और रोजगार का विस्तार होगा तथा गुणक प्रभाव के कारण अर्थव्यवस्था पुन: गति पकड़ेगी।
परिचर्चा का आयोजन व संचालन अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी प्रोफेसर कविता भटनागर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सीमा मालिक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता रूचि देवी का सक्रिय रूप से सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में अर्थशास्त्र विभाग की असि० प्रोफेसर डॉ सीमा मलिक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस परिचर्चा में केनरा बैंक की सीनियर मैंनेजर सुरभी त्रिखा और कर अधिवक्ता वाणी शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो. पुनीता शर्मा, प्रो.किरन साहू,प्रो. मीनाक्षी शर्मा, प्रो.किरण त्रिपाठी ,प्रो.अनुराधा सिंह,प्रो. सीमा अग्रवाल,प्रो.सीमा गुप्ता, प्रो. अंचल गुप्ता तथा महाविद्यालय की अन्य प्रवक्तायें उपस्थित रहीं।