श्रीकल्कि नगरी में श्री राम लीला का मंचन से पहले भव्य शुभारंभ समारोह

लव इंडिया, संभल। नगर के नगर पालिका स्थित प्रांगण में श्री रामलीला कमेटी के 15 दिवसीय कार्यक्रम का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य शुभारंभ हुआ । सर्वप्रथम श्री गणेश जी एवं पांच झांकियों का पूजन हुआ एवं भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए ।

बाल योगी दीनानाथ जी, स्वामी भगवत प्रिय जी, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव, अरविंद अरोरा, राजेश सिंघल, डॉ उमेश चंद्र सक्सेना, शिवओम गुप्ता, अमित वार्ष्णेय, कमल कौशल वार्ष्णेय, कोतवाली प्रभारी गजेंद्र सिंह, कमलकांत तिवारी, शोभित गुप्ता, अनंत अग्रवाल और वैभव गुप्ता आदि ने मंच पर फीता काटा ।

इस इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव ने कहा कि रामलीला आयोजन जाति, धर्म और उम्र के भेद के बिना समुदायों को एक साथ लाता है, जहाँ लोग विभिन्न भूमिकाएँ निभाकर या व्यवस्थाओं में शामिल होकर एकजुट होते है इसीलिए रामलीला भारत की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो रामायण की कथा को पीढ़ी-दर-पीढ़ी आगे बढ़ाता है।
नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने कहा कि रामलीला के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है, और यह नैतिक व सामाजिक शिक्षाएँ प्रदान करता है ।

संजय सांख्यधर, परीक्षित मोंगिया, शोभित गुप्ता, उमेश श्रीमाली, अजय सिंघल, राजकुमार शर्मा, पिंकू त्यागी, अंकुश सिंघल, अवनीश शास्त्री, आशीष गर्ग, समीर मोहिनी, अंकित पेंट, सुधीर गर्ग, सतीश शर्मा, अनुराग गुप्ता, मनोज मित्तल, नितोष सम्राट,सरिता गुप्ता, मंजू रावत, प्रीति सिंह, प्रियंका चंद्रा, बबीता भारद्वाज, शशि गंभीर आदि उपस्थित रहे।

मंच संचालन का कार्य उमेश चंद शर्मा एड ने किया । कार्यक्रम में फूल तोप से उपस्थित अतिथियों का निरंतर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी धर्मप्रेमी वंन्धुओं का गर्मजोशी के साथ अध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं प्रवंधक वैबभ गुप्ता द्वारा माला एवं पटके पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया.

कलाकारों द्वारा प्रस्तुत अघोरी नृत्य एवं राधा कृष्ण रास ने सभी का मन मोह लिया. उपस्थित समाज द्वारा संभल में प्रथम वार हुए विना भेद भाव के सभी के ऐसे स्वागत की जगह जगह चर्चा वनी रही.

अंत में अनंत अग्रवाल ने अगले दिन के कार्यक्रमों के सम्बन्ध में अपने साथी वंन्धुओं के साथ आगे के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए सुझाव लिये जिसके लिये ठेकेदार आदि को आवश्यक निर्देश भी दिए गए.
