Private Hospitals होंगे ESI से जुड़े, उद्योग कर्मियों को मिलेगी राहत

लव इंडिया, अलीगढ़। महानगर के औद्योगिक क्षेत्र तालानगरी के पास स्थित निजी अस्पतालों को ईएसआई से जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। साथ ही तालानगरी में ईएसआई अस्पताल की शाखा खोलने की योजना भी है, जिससे औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत मालिकों और मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी राहत मिलेगी।

बैठक में मंडलायुक्त ने विभागीय योजनाओं की धीमी प्रगति पर बैंकर्स को फटकार लगाई और उद्यमियों से अपील की कि छोटे मुद्दों को मंडलीय नहीं, जिला स्तर की बैठकों में ही निपटाया जाए। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग, यूपीसीडा और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कई लंबित मामलों पर चिंता जताई गई। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी लक्ष्य के सापेक्ष बेहद कम प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!