BJP ने SAMBHAL में फिर से चौ. हरेंद्र सिंह को सौंपी जिलाध्यक्ष की कमान

लव इंडिया, संभल। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय एकता विहार कालोनी सम्भल पर पार्टी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अधिकारी डा. पुष्कर मिश्रा द्वारा चौधरी हरेंद्र सिंह को एक बार फिर सम्भल जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया।

  • It is the symbol of Good Marital Life, Happiness and peace in relationship which made from Virgin Quality Brass for long…
  • Same as Shown: The product is same as shown in images. Slightly Color can be changes due to display settings.
  • Product Dimension:8 cm * 5 cm * 9 cm

जिला कार्यालय भाजपा का आज पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से पूर्ण रूप से खचाखच भरा हुआ था पार्टी के कार्यकर्ताओं में अजीब उत्साह देखने को मिला जिला चुनाव अधिकारी डॉ पुष्कर मिश्रा जी द्वारा जैसे ही चौधरी हरेंद्र सिंह जी की जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई।

पूरा पार्टी हाल जय कारों से गूंज उठा कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर जिला अध्यक्ष जी का स्वागत किया। हर्षोल्लास के बीच चौधरी हरेंद्र सिंह को मालाओं से लाद दिया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह हमेशा सेवा करता रहूंगा। पार्टी ने जो सम्मान मुझे दिया है, मैं हमेशा पार्टी का ऋणी रहूंगा और सदैव पार्टी के निर्देशअनुसार ही कार्य करूंगा। मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः भारतीय जनता पार्टी संभल जनपद के जिलाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

कहा की कि मैं पूर्ण ईमानदारी और निष्ठा से संगठन कार्य को पूर्ण गति प्रदान करने का कार्य करूँगा। आशा करता हूँ कि जनपद के सभी पदाधिकारी सम्मानित कार्यकर्ता बंधु मेरे साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।


आप सभी का शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार धन्यवाद मैं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के लिए हर समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा उन्होंने कहा मैं मोदी जी और योगी जी की नीतियों को सदैव आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास करूंगा आज उन्हीं की वजह से पूरी दुनिया में भारतीय जनता पार्टी का बोलबाला है।

कहा कि हमारी पार्टी सदैव हिंदुत्व के लिए कार्य करती है और करती रहेगी आज उनकी नीतियों से हमारा देश दुनिया की महाशक्तियों में शामिल हो गया है आज चारों तरफ प्रतीत होता है कि राम राज्य जिसकी हम कल्पना किया करते थे। वह आ गया है कार्यालय पर अभूतपूर्व स्वागत के बाद बाजार में होते हुए कार्तिकेय महादेव मंदिर खगुसराय में दर्शन किए।

वहां जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि मैं जब भी इस मंदिर पर आता हूं मुझे एक नई अनुभूति प्राप्त होती है। मैं पहले भी अपनी पत्नी के साथ जब आया था, तो वहां एक अलग ही शक्ति प्रतीत हुई और यह 46 साल बाद जो मंदिर खुलवाया गया है। इससे महादेव की शक्ति चारों तरफ प्रतीत होती है अब जल्दी यह संभल तीर्थ नगरी के नाम से जाना जाएगा यहां जितने भी 68 तीर्थ और 19 कूप है उन्हें तलाश कर सरकार द्वारा उनका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जल्दी संभल की एक अलग पहचान हो जाएगी।

  • Comprehensive Navratri Puja Kit with over 50 essential items for a complete worship experience.
  • Inclusive Guide: Comes with a detailed Puja Vidhi, making the ritual accessible for both novices and experienced devotee…
  • Premium quality materials ensure the sanctity of your Navratri Pooja Samagri.

. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय गुलाब देवी जी परमेस्वर लाल सैनी, डाक्टर अनामिका यादव राजेश सिंघल ओमवीर सिंह खड़गबंशी मंजू दिलेर डाक्टर नरेंद्र सिंह धीरेन्द्र यादव राजेश शंकर राजू अर्जुन वाल्मीकि पंकज गुप्ता योगेन्द्र त्यागी सुधीर महरोत्रा हिरदेश यादव प्रभात शर्मा हरिओम शर्मा मुकुल कुमार रस्तोगी विपिन राघव विपिन गुप्ता सतीश अरोड़ा मनोज कठेरिया अंजू चौधरी संध्या गर्ग, यश मदन शुभम अग्रवाल अंकित जैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!