Vishwa Samvad Kendra के पत्रकार होली मिलन में पत्रकारों पर ही चले सबसे अधिक शब्दों के बाण

लव इंडिया, मुरादाबाद: होली का उत्सव सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एवं भारतीयता का प्रतीक है, होली उत्सव ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, जाति-पंथ, भाषा-प्रांत के भेद को भुलाकर गले लगाने का उत्सव है। होली एक मस्ती का उत्सव है इस समय प्रकृति भी अपने यौवन यानी मस्त रूप में होती है वसंत के आने पर वृक्ष भी पुष्पों से पल्लवित होते हैं, नई फसल आती है।


विश्व संवाद केंद्र ने मनाया पत्रकार होली मिलन समारोह

विश्व संवाद केंद्र ने सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित शहनाई मंडप बैंकट हॉल में पत्रकार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अनेक समाचार पत्रों, टीवी चैनल, यूट्यूबर पोर्टल्स के पत्रकार एवं इनफ्लुएंसर सम्मिलित हुए।

  • The Nav Durga Are : Shailputri mata , Brahmacharini mata , Chandraghanta mata , Kushmanda mata , Skanda mata , Katyayni …
  • Pack Contains : Wooden MDF Set of Nav Durga
  • Home Decorative Items For Mandir Perfect For All Idol Sizes Of Laddu Gopal And Any Other God / Goddess

इसमें उमेश लव, मुकेश सिंह, रवि तिवारी, अलीम मिर्ज़ा, एचपी शर्मा, शिव कुमार नवल, अंकित चौहान, राजीव हरि, खुशांत चौधरी, रितिन मैसी, डॉ.प्रशांत भारद्वाज, राजन राज, अजय कुमार शर्मा, शरिफ खान, फोटो जर्नलिस्ट सुहेल खां, मनोज कश्यप, तरुण पराशर, चंचल कुमार आदि रहे।

अनौपचारिक कार्यक्रमों में सभी ने हास्य और व्यंग्य की पिचकारियों से रंगो की फुहारें छोड़ीं। इस अवसर पर नेता, अभिनेता, अधिकारी, व्यापारी, डॉक्टर, वकील और सबसे अधिक पत्रकारों पर व्यंग बाणों से वर्षा की गई।


इस अवसर पर विश्व संवाद केंद्र से डॉ. पवन कुमार जैन, संजीव चौधरी, प्रशांत मिश्रा, हरिमोहन गुप्ता, वरिष्ठतम पत्रकार एचपी शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश शास्त्री, रोटरी गवर्नर डॉ काव्य सौरभ जैमिनी, साहित्यकार डॉ मनोज रस्तोगी, श्रीकृष्ण शुक्ल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार विवेक निर्मल एडवोकेट ने किया।

error: Content is protected !!