Rahul Ghandhi ki Pathshala में शामिल हुए विनोद गुंबर

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को राहुल पाठशाला में ट्रेंड किया गया। कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन नई दिल्ली में सुबह से लगने वाली इस पाठशाला में यहां से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने भी प्रतिभाग किया।
पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले तीनो लोकसभा चुनावों में मिली असफलता के बाद बदली हुई रणनीति अमल में ला रहे हैं। इसके तहत जिला इकाइयों को और ज्यादा ताकतवर बनाये जाने व केंद्र तक इनकी सीधी पहुंच बनाए जाने को लेकर कांग्रेस आलाकमान संजीदगी से काम मे जुट भी गया है। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के हवाले से प्रवक्ता सुधीर पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि स्थानीय स्तर पर कांग्रेस के नेता भले ही अभी इस बदली रणनीति को सामान्य प्रक्रिया के रूप में आंक रहे हैं लेकिन ऊपर से छनकर आ रही खबरों में विचौलियों के हस्तक्षेप में कटौती को तय माना जा रहा है।
जिलाध्यक्षों से अलग अलग मुलाकात कर राहुल गांधी ने सीधा फीडबैक भी लिया। जिलाध्यक्ष गुम्बर ने मुरादाबाद में पार्टी हालात पर अपने लिखित सुझाव भी अपने नेता को सौपे। जिसमें पार्टी की मजबूती के लिये कई बातें जिलाध्यक्ष ने राहुल से साझा की। हलाकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी तो नही दी, पर इन सुझावों को आगामी पंचायत चुनावों व विधानसभा चुनावों के अलावा पार्टी संग़ठन से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बड़ी मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिव अविनाश पांडे,सचिव सचिव प्रदीप नरवाल प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता आजम खां भी दिल्ली गये थे।