Nirala Jayanti पर कई साहित्यकारों का सम्मान


लव इंडिया, बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में वसंत पंचमी और महाप्राण निराला जी की जयंती पर काव्य संध्या और सम्मान समारोह हुआ जिसमें शहर के कई प्रमुख साहित्यकारो को उनके साहित्य में विशेष योगदान के लिये सम्मानित किया गया। भारतेंद्र सिंह को 46 वां निराला साहित्य सम्मान दिया गया।

मनोज दीक्षित टिंकू को नवां डॉ. विपिन सिन्हा स्मृति सम्मान दिया गया। ज्ञानवती सक्सेना स्मृति सम्मान किरन प्रजापति को मिला। जबकि सरस्वती सम्मान डॉ. निधि मिश्रा, मीरा मोहन तथा रानी माधवार स्मृति सम्मान संगीतज्ञ रीता सक्सेना को दिया गया।

सम्मान स्वरूप हार, शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रीमती श्रुति गंगवार, कार्यक्रम अध्यक्ष कवि राजेश गौड़, विशिष्ट अतिथि रमेश गौतम, सुरेश बाबू मिश्रा और क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र ने बीनू सिन्हा प्रदान किया। रमेश गौतम ने निराला पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए उन्हें महान क्रांतिकारी कवि बताया।

काव्य गोष्ठी में इन्द्र देव त्रिवेदीकल्पना, राम कुमार अग्रवाल, दीपक मुखर्जी, राम कुमार भारद्वाज अफ़रोज़, रमेश रंजन, शोभा सक्सेना, मुकेश सक्सेना, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, डॉ. रीति खरे, सुनील शर्मा, प्रो. एस. के. शर्मा, प्रमिला शर्मा, रजनी सक्सेना, दीप्ती पाण्डे, निर्भय सक्सेना, विशाल शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे। सभी का आभार महासचिव प्रदीप माधवार ने व्यक्त किया।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!