Mahakumbh- 2025 के पहले दिन के स्नान की अद्भुत और आलौकिक खबरों संग देखिए वीडियो भी
महाकुंभ 2025 की शुरुआत, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई। त्रिवेणी संगम में लाखों श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस मौके को भारतीय संस्कृति और आस्था का उत्सव बताया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और यह आयोजन आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है। महाकुंभ में हर साल देश-विदेश से श्रद्धालु आकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं।
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए “सारथी” चैटबॉट की शुरुआत
प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के सवालों के जवाब देने के लिए अमर उजाला ने एक नई पहल की है, जिसका नाम है “सारथी”। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित चैटबॉट है, जो श्रद्धालुओं को गंगा स्नान, मार्गदर्शन, ठहरने की व्यवस्था, और अखाड़ों की जानकारी प्रदान करेगा।
इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.jeevanjali.com/chatbot-mahakumbhलिंक पर क्लिक करने के बाद हिंदी या अंग्रेजी के रूप में अपनी पसंद की भाषा चुनें। भाषा चुनने के बाद ‘सारथी’ आपको एक संदेश के साथ कुछ लिंक्स देगा। आप जो जानकारी चाहते हैं, उससे संबंधित लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप चैट बॉक्स में टाइप करके अपना अलग सवाल भी पूछ सकते हैं। महाकुंभ के विशाल आयोजन को ध्यान में रखते हुए यह तकनीकी समाधान श्रद्धालुओं को हर कदम पर मदद करेगा और उनकी यात्रा को आसान बनाएगा।
प्रयागराज के सात टोल प्लाजा टैक्स फ्री
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने प्रयागराज के सभी सात टोल प्लाजा को टैक्स फ्री कर दिया है। रविवार रात 8 बजे से कर वसूली बंद कर दी गई, जो बुधवार रात 7:59 बजे तक लागू रहेगी। इससे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
महाकुंभ: 1296 रुपये में हेलिकॉप्टर से हवाई दर्शन
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर से हवाई दर्शन की सुविधा अब सिर्फ 1296 रुपये में मिलेगी। ऑनलाइन बुकिंग 13 जनवरी से पर्यटन विभाग की साइट www.upstdc.co.in पर शुरू होगी। पहले इस सेवा का शुल्क 3000 रुपये तय था।
कुंभ में सुरक्षा पुख्ता: 37 हजार पुलिसकर्मी और 56 अस्थायी थाने
कुंभनगरी में सुरक्षा के लिए 56 अस्थायी थाने और फायर ब्रिगेड टीमें तैनात की गई हैं। 37 हजार पुलिसकर्मियों को आपात स्थितियों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है। भीड़ में खो जाने वालों की मदद के लिए 15 खोया-पाया केंद्र भी बनाए गए हैं।
महाकुंभ में 144 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग
महाकुंभ में 144 साल बाद समुद्र मंथन जैसा दुर्लभ संयोग बन रहा है। बुधादित्य, कुंभ और श्रवण नक्षत्र के साथ सिद्धि योग बन रहा है। सूर्य, चंद्र और शनि तीनों ग्रह मकर और कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। यह संयोग देवासुर संग्राम के समय बना था, और इसे 12 साल में एक बार पूर्ण कुंभ के अवसर पर देखा जाता है।
महाकुंभ के कारण 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी कानपुर सेंट्रल-अलीगढ़ मेमू
महाकुंभ के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल और अलीगढ़ के बीच संचालित होने वाली ट्रेन 31 जनवरी तक निरस्त कर दी गई है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 04189/04190 को निरस्त किया गया है।
स्नानार्थियों पर होगी पुष्प वर्षा
पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से हेलिकॉप्टर से संतों और स्नानार्थियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। यह सिलसिला मकर संक्रांति पर होने वाले अमृत स्नान के दौरान भी जारी रहेगा।
अखिलेश यादव ने कहा: पुण्य और दान के लिए जाएंगे महाकुंभ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वे महाकुंभ गंगा स्नान पुण्य और दान के लिए जाएंगे, न कि पाप धोने के लिए। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व में भी वे गंगा स्नान के लिए गए हैं।
काशी और अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और पेइंग गेस्ट की सुविधा
महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए काशी और अयोध्या में टेंट सिटी और पेइंग गेस्ट सुविधाएं बनाई जा रही हैं। काशी में 212 पेइंग गेस्ट और अयोध्या में तीन स्थानों पर टेंट सिटी तैयार की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट और बस अड्डे पर पर्यटन सूचना केंद्र खोले जाएंगे। टूरिस्ट को महाकुंभ, अयोध्या, काशी और अन्य धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
महाकुंभ में अनुमानित चार लाख करोड़ रुपये का व्यापार
रविवार सुबह से ही प्रयागराज की सड़कों पर वाहनों और पैदल यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। दोपहर में बारिश के बावजूद लोग सड़कों पर घूमते रहे, जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस को मुश्किलें झेलनी पड़ीं और महाकुंभ क्षेत्र में कुछ पुलों पर यातायात रोका गया। यातायात प्रबंधन में तात्कालिक सुधार किए गए।
प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक आएंगे, जिससे अनुमानित कुल कारोबार चार लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। इस बार पौष पूर्णिमा पर बुधादित्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है। 13 जनवरी को सुबह 4:32 बजे आरंभ होने वाली यह पूर्णिमा 14 जनवरी को सुबह 3:45 बजे तक रहेगी। इस दौरान गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में श्रद्धालु स्नान करेंगे। धर्माचार्यों के अनुसार, इस दिन स्नान और दान से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।