CM Dashboard Ranking में बरेली को ओवरऑल रैंकिंग में मिला 14वां स्थान


लव इंडिया, बरेली। माह दिसम्बर, 2024 में सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली जनपद को विकास कार्यक्रमों में आशानुरूप गत माह की अपेक्षा 20 रैक की छलांग लगाते हुए 10वां स्थान तथा ओवरऑल रैकिंग में गत माह की अपेक्षा 11 रैंक की छलांग लगाते हुए 14वां स्थान मिला है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की लगन, मेहनत एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये परिश्रम के परिणामस्वरूप ओवरऑल रैकिंग में जनपद को 14वां स्थान प्राप्त हुआ।


उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु गठित सी. एम. -डैशबोर्ड पर इन्टीग्रेटेड विभागों की सेवाओं/योजनाओं/ परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग सी.एम.- डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह निर्गत की जाती है। सी.एम. -डैशबोर्ड पोर्टल पर माह सितम्बर, 2023 से विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर जनपद की मासिक रैकिंग निर्गत की जा रही है।


सी.एम. -डैशबोर्ड पोर्टल पर माह दिसम्बर, 2024 की जारी की गयी रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में 10वाँ स्थान एवं राजस्व कार्यक्रमों में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में ओवरऑल 14वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।


माह अक्टूबर 2024 में जनपद को विकास कार्यक्रमों में 28वीं रैंक, राजस्व कार्यक्रमों में 33वीं रैक तथा जनपद को ओवरऑल 33वीं रैंक एवं माह नवम्बर, 2024 में जनपद को विकास कार्यक्रमों में 30वीं रैंक, राजस्व कार्यक्रमों में 23वीं रैक तथा जनपद को ओवरऑल 25वीं रैक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खराब रैंकिंग वाले विभागों के अधिकारियों को वेतन बाधित करने की चेतावनी/स्पष्टीकरण आदि की कार्यवाही करने तथा प्रगति में सुधार हेतु विभागीय योजनाओं/परियोजनाओं का गम्भीरतापूर्वक अनुश्रवण करने के निर्देश दिये।

साथ ही खराब प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों की माह में प्रत्येक सप्ताह अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। बरेली के जिलाधिकारी द्वारा इस उपलब्धि पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरन्तर गति बनाये रखने के निर्देश दिये गये है।

One thought on “CM Dashboard Ranking में बरेली को ओवरऑल रैंकिंग में मिला 14वां स्थान

  1. Trust only the best online casinos, for guaranteed enjoyment.
    Trust only the best online casinos, for exciting wins at online casinos.
    Choose trusted gambling entertainment sites, for thrilling gambling adventures.
    Play only at the best online casinos, for guaranteed gambling pleasure.
    Reliable online casinos with guaranteed payouts, for unforgettable gaming adventures.
    Choose trusted gambling platforms, for guaranteed gambling pleasure.
    Reliable online casinos for true gambling fans, for maximum enjoyment and safety.
    all online casinos [url=http://www.royalspins-game.com]http://www.royalspins-game.com[/url] .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!