Former Deputy Prime Ministers बाबू जगजीवन राम व निषादराज को याद किया कांग्रेसियों ने

लव इंडिया, मुरादाबाद। चौमुखापुल स्थित महानगर कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सामाजिक न्याय के पुरोधा, पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी व निषादराज गुह्य की जयंती के अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम के नेतृत्व मे कांग्रेसजनों चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने कहा कि ” जगजीवन राम जी जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे, जिन्होंने 30 से अधिक वर्षों तक विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में कार्य किया, जिससे वे भारतीय इतिहास में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बन गए। निषादराज गृह जी ऋंगवेरपुर के राजा थे, उनका नाम गुह्यराज था। वे आदिवासी समाज के थे और उन्होंने ही वनवासकाल में राम, सीता तथा लक्ष्मण को केवटराज जी से कहकर गंगा पार करवायी थी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर जी पार्षद शमशेर अली, पार्षद प्रतिनिधि रिहान अहमद, पार्षद भारतीय परवेज़ इस्लाम, पार्षद प्रतिनिधि एड.फहीम, पार्षद नदीम उद्दीन कातिब, पार्षद मोअज़्ज़म अली पत्रकार, पार्षद कमर सलीम, पार्षद प्रतिनिधि अफसर अंसारी, पार्षद मौ. नईम उर्फ़ पप्पू, पार्षद प्रतिनिधि इफ़्तेख़ार मोहम्मद, जावेद नवी, मुशाहिद चौधरी साहब, मुरसलीन खान,जावेद इक़वाल, इरफ़ान, बन्ने पहलवान, समीर, वसीम, फ़िरोज़ इकरामवादी, सुहैल परवेज़, हाजी नज़ाकत ठेकेदार ,फहीम मिर्ज़ा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।