Prime Minister Modi ने Moradabad के District Magistrate Anuj Singh को किया सम्मानित

लव इंडिया, मुरादाबाद । दिव्यांगजन के लिए सुगम्य लाइब्रेरी नो स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दारा दिल्ली में मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह को सम्मानित किया है। दिल्ली -सिविल सेवा दिवस पर UP के मुरादाबाद जिले में हुई सराहनीय पहल सुगम्य पुस्तकालय हेतु PM मोदी ने DM अनुज सिंह को सम्मानित किया। इस उपलब्धि से जनपद में खुशी लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि इस पहल को पूर्व में मुख्यमंत्री राज्य पुरस्कार भी मिल चुका है। मुरादाबाद को प्रधानमंत्री पुरस्कार मिलने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में अत्यंत हर्ष का माहौल है। सभी महानगर वासियों ने जिलाधिकारी अनुज सिंह और सीडीओ सुमित यादव को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।


गौरतलब है कि मुराराबाद मण्डत में सुगमय में लाइब्रेरी की स्थापित हुई है। गुरात‌वाड के जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह के मार्ग निर्देशन में दिव्यांगों के लिये सुगम्य लाइब्रेरी स्थापित की है। इस उपलब्धि पर पहले मुख्यमंत्री ने तथा प्रधानमंत्री ने मुरादाबाद जिला प्रशासन को सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि मुरादाबाद जिले के चार ब्लॉक में दृष्टि बाधित, मूक बधिर बौद्धिक एवं अन्य प्रकार की दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए यह पुस्तकालय तैयार किए गए हैं। इन पुस्तकालय में ब्रेल पुस्तक, डिजिटल लर्निंग टूल्स, टॉय लर्निंग किड्स, मैग्नीफायर, चित्र आर्ट, स्पीच थेरेपी उपकरण एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जो दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं विकास में अत्यंत ही सहायक होगी।

Hello world.

This is a sample box, with some sample content in it. this is an advertisement

error: Content is protected !!